PSEB 10th and 12th compartment exams 2020: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

PSEB 10th and 12th compartment exams 2020पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (Punjab School Education Board) ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं PSEB की ऑफिशियल पोर्टल pseb.ac.in पर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 03:32 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 08:03 PM (IST)
PSEB 10th and 12th compartment exams 2020: कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
PSEB 10th and 12th compartment exams 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड

PSEB 10th and 12th compartment exams 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ( Punjab School Education Board, PSEB) ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राएं PSEB की ऑफिशियल पोर्टल pseb.ac.in पर अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड करें डाउनलोड 

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड करें डाउनलोड 

PSEB 10th and 12th: 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

PSEB क्लास 10 या 12 कंपार्टमेंट परीक्षाओं के एडमिट कार्ड को चुनने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल pseb.ac.in पर क्लिक करें। इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अब यहां अपने क्रेडेंशियल और लॉगिन में एंटर करें। PSEB कंपार्टमेंट परीक्षा के एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद कार्ड को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।

बता दें कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की वजह से यह परीक्षाएं देरी से हो रही है। आमतौर पर कंपार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाती हैं लेकिन इस बार मार्च में कोरोना संक्रमण फैलने की वजह से पहले 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। इसके बाद अनलॉक होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि बची हुई परीक्षाएं कराई जाएंगी, लेकिन बाद में यह परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। इसके बाद रद्द किए गए विषयों में छात्रों को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर अंक दिए गए थे। वहीं 10वीं क्लास के छात्रों को भी प्री-बोर्ड परीक्षा के आधार पर पास किया गया था। इसके अलावा कंपार्टमेंट परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी