NVS LDC Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा का परिणाम navodaya.gov.in पर किया जारी, करें चेक

NVS LDC Result 2019 नवोदय विद्यालय समिति ने एलडीसी परिणाम (NVS LDC Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 10:16 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 10:29 AM (IST)
NVS LDC Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा का परिणाम  navodaya.gov.in पर किया जारी, करें चेक
NVS LDC Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा का परिणाम navodaya.gov.in पर किया जारी, करें चेक

NVS LDC Result 2019: नवोदय विद्यालय समिति ने लोअर डिवीजन क्लर्क परीक्षा (NVS LDC Result 2019) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार एलडीसी परिणाम परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम समिति की आधिकारिक साइट navodaya.gov.in पर देख सकते हैं। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अब एनवीएस द्वारा आयोजित ट्रेड, स्किल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा। बता दें कि लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) के पद के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर टेस्ट 16 सितंबर, 2019 को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इसके बाद परीक्षा पर 24 सितंबर से 28 सितंबर, 2019 तक ऑनलाइन आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं। इसके बाद से उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार समिति ने परिणाम जारी कर दिया है।

NVS LDC Result 2019: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

लोअर डिवीजन क्लर्क पोस्ट के लिए आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। इसके बाद यहां होमपेज पर ट्रेड, स्किल टेस्ट टिकर पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। अब फाइल खोलें और परिणाम की जांच करें। इसके बाद अपना परिणाम देखने के बाद आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हॉर्ड काॅपी का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

गौरतलब है कि स्किल टेस्ट तिथियों की घोषणा समय के अनुसार समिति द्वारा की जाएगी। इस भर्ती अभियान में पीजीटी, टीजीटी, एलडीसी और संगठन के अन्य पदों के 2370 पद भरे जाएंगे। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई को शुरू हुई थी और 25 अगस्त, 2019 को समाप्त हुई। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एनवीएस की आधिकारिक साइट पर विजिट कर सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का खासतौर पर ध्यान दें कि किसी भी जानकारी के लिए केवल एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर ही चेक करें। ।

chat bot
आपका साथी