81 विषयों के लिए यूजीसी नेट आंसर-की कब होगी रिलीज, अभ्यर्थी यहां करें चेक

अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे प्रत्येक प्रश्न के लिए विरोध दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये को चुनौती देनी शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना होगा

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 10 Dec 2021 06:43 AM (IST)
81 विषयों के लिए यूजीसी नेट आंसर-की कब होगी रिलीज, अभ्यर्थी यहां करें चेक
(Image- Freepik.com) यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की पर महत्वपूर्ण अपडेट है।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। NTA UGC NET Answer Key 2021: यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की पर महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा की आंसर-की जल्द जारी की जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि एनटीए 81 विषयों के लिए हुई नेट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-शीट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में अपना स्कोर चेक करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके अपना स्कोर देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार चाहें स्कोर शीट रिलीज होने के बाद नीचे दिए गए डायरेक्ट स्टेप्स को फॉलो करके आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। 

NTA UGC NET Answer Key 2021: एनटीए यूजीसी नेट आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

एनटीए यूजीसी नेट आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद प्रोविजनल आसंर-की पर क्लिक करें।इसके बाद अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड के साथ लॉगिन करें। इसके बाद सिक्योरिटी पिन दर्ज करें । अब रिस्पांस शीट आपके सामने प्रदर्शित हो जाएगी। अभ्यर्थी अपने उत्तर की जांच करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सेव भी रख सकते हैं।  

वहीं अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे प्रत्येक प्रश्न के लिए विरोध दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 1,000 रुपये को चुनौती देनी शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करना होगा। बता दें कि 4 दिसंबर 2021 को ओडिशा और आंध्र प्रदेश में चक्रवात जावद के चलते राज्यों में जारी रेड अलर्ट के कारण, 5 दिसंबर, 2021 को होने वाली यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा को रीशेड्यूल्ड कर दिया गया था। बता दें कि एनटीए की ओर से यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 की संयुक्त परीक्षा 20 नवंबर 2021 से 05 दिसंबर 2021 तक आयोजित की गई थी।

chat bot
आपका साथी