NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए जल्द बंद हो जाएगी विंडो, फटाफट करें सुधार

NTA UGC NET 2021यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर 2021 रात 1150 बजे थी। वहीं नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार यूजीसी नेट 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 06:21 PM (IST)
NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में करेक्शन के लिए जल्द बंद हो जाएगी विंडो, फटाफट करें सुधार
NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो जल्द बंद हो जाएगी।

NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो जल्द बंद हो जाएगी।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 की संयुक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सुधार विंडो 12 सितंबर 2021 (रात 11:50 बजे तक) को बंद कर देगा। ऐसे में अगर किसी उम्मीदवारों को लगता है कि उन्होंने गलती से आवेदन पत्र में कुछ गलत जानकारी दर्ज कर दी है, तो वे अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि ऑनलाइन करेक्शन की सुविधा 7 सितंबर, 2021 से शुरू हुई थी।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

NTA UGC NET 2021: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म

यूजीसी नेट जून 2021 और दिसंबर 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई भी सुधार या संशोधन करने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी ugcnet.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद UGC NET जून 2021 और दिसंबर 2020 परीक्षा का होम पेज खुलेगा। अब उम्मीदवारों को "सुधार आवेदन पत्र यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 " लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जो पहले से पंजीकृत उम्मीदवारों को साइन इन करने के लिए कहेगा। वे उम्मीदवार जो कोई सुधार या संशोधन करना चाहते हैं, उन्हें विवरण के साथ लॉग इन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन संख्या, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन एंटर करें। इसके बाद परीक्षा के लिए सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाएं और अपने विवरणों को सत्यापित करें। इसके बाद उन्हें आगे सलाह दी जाती है कि वे अपने विवरण में, अपने संबंधित पंजीकरण फॉर्म में, जहां भी गलत या अपूर्ण हों, सुधार करें।

 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर, 2021 रात 11:50 बजे थी। वहीं नए परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, यूजीसी नेट 6-8 अक्टूबर और 17-19 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। बता दें कि 10 अक्टूबर को कुछ प्रमुख परीक्षाओं के कार्यक्रम के बीच टकराव के कारण परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।

chat bot
आपका साथी