NEET 2021: नीट (यूजी) अप्लीकेशन में करेक्शन का आज आखिरी दिन, NTA जल्द जारी कर सकता है रिजल्ट को लेकर अपडेट

NEET 2021 NTA द्वारा नीट 2021 के अप्लीकेशन में करेक्श्न के लिए विंडो आज रात 11.50 बजे बंद कर दी जाएगी। जिन उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी अप्लीकेशन 2021 में संशोधन या त्रुटि सुधार करना हो वे परीक्षा पोर्टल neet.nta.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक से अप्लाई कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:49 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:49 AM (IST)
NEET 2021: नीट (यूजी) अप्लीकेशन में करेक्शन का आज आखिरी दिन, NTA जल्द जारी कर सकता है रिजल्ट को लेकर अपडेट
NEET 2021: NTA ने अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 अक्टूबर 2021 को नोटिस जारी करते हुए ओपेन की थी।

यह भी पढ़ें - NEET UG Result 2021 Date: नीट यूजी परीक्षा परिणाम की तारीख आज संभव, रि-एग्जाम पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET 2021: अंडर-ग्रेजुएट मेडिकल एवं डेंटल प्रवेश परीक्षा नीट (यूजी) 2021 के अप्लीकेशन में करेक्शन करने का आज, 26 अक्टूबर को आखिरी मौका है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा नीट यूजी 2021 के अप्लीकेशन में करेक्श्न के लिए विंडो आज रात 11.50 बजे बंद कर दी जाएगी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों को अपने नीट यूजी अप्लीकेशन 2021 में संशोधन या त्रुटि सुधार करना हो, वे परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर एक्टिव किये गये लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त हो रहे निवेदनों के मद्देनजर नीट यूजी 2021 अप्लीकेशन में पहले चरण में भरे गये विवरणों में से सीमित में और दूसरे चरण के सभी विवरणों में संशोधन या त्रुटि सुधार के लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो 21 अक्टूबर 2021 को नोटिस जारी करते हुए ओपेन की थी।

इस लिंक से करें नीट (यूजी) अप्लीकेशन में करेक्शन

एनटीए द्वारा नीट (यूजी) 2021 के अप्लीकेशन में जिन विवरणों संशोधन या त्रुटि सुधार की अनुमति दी है, उनमें फेज 1 के डिटेल – जेंडर, राष्ट्रीयता, ईमेल ऐड्रेस, कटेगरी, सब-कटेगरी के साथ-साथ दूसरे चरण में सबमिट किये गये सभी विवरण शामिल हैं। इनमें करेक्शन के लिए उम्मीदवारों को अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

NTA जल्द जारी कर सकता है रिजल्ट को लेकर अपडेट

दूसरी तरफ, नीट (यूजी) अप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो आज बंद होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि एनटीए द्वारा नीट यूजी 2021 रिजल्ट को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है। हालांकि, एजेंसी द्वारा नीट 2021 रिजल्ट इस माह में घोषित किये जाने की संभावना कम ही है क्योंकि नीट 2021 परीक्षा का आयोजन दो उम्मीदवारों को लिए फिर से कराने के एनटीए को दिये गये बॉम्ब हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की गयी है। माना जा रहा है कि इस मामले की सुनवाई के बाद ही नीट रिजल्ट 2021 की घोषणा हो सकती है।

chat bot
आपका साथी