NTA NAT Admit Card 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एनटीए ने जारी किये एडमिट कार्ड, 23 और 24 अक्टूबर होना है टेस्ट

NTA NAT Admit Card 2021 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। एजेंसी नैट 2021 का आयोजन अलग-अलग आयु समूहों के लिए निर्धारित ग्रुप के अनुसार 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:29 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:35 AM (IST)
NTA NAT Admit Card 2021: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट एनटीए ने जारी किये एडमिट कार्ड, 23 और 24 अक्टूबर होना है टेस्ट
NTA NAT Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट करना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA NAT Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अभिरूचि के अनुसार सही कैरियर के चुनाव करने में उम्मीदवारों की सहायता करने के उद्देश्य से आयोजित किये जाने वाले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। एजेंसी नैट 2021 का आयोजन अलग-अलग आयु समूहों के लिए निर्धारित ग्रुप के अनुसार 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना है। इनमें से लेवल 1 परीक्षा में 13 से 15 वर्ष आयु के उम्मीदवार, लेवल 2 में 16 से 18 वर्ष के उम्मीदवार, लेवल 3 में 19 से 21 वर्ष के उम्मीदवार और लेवल 4 में 22 से 25 वर्ष आयु के उम्मीदवार सम्मिलित होंगे।

जिन उम्मीदवारों ने एनटीए एनएटी 2021 परीक्षा के किसी भी लेवल के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड एजेंसी द्वारा परीक्षा के लिए बनाई गई आधिकारिक वेबसाइट, nat.nta.ac.in पर एक्टिव किये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। NTA NAT Admit Card 2021 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या अप्लीकेशन नंबर और जन्म-तारीख को भरकर सबमिट करना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चहिए कि एजेंसी द्वारा एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजी जाएगी, ऐसे में उन्हें सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड करके सेव कर लेनी चाहिए।

इस लिंक से करें NTA NAT Admit Card 2021 डाउनलोड

परीक्षा के लिए निर्देश जारी

एनटीए ने नैट एडमिट कार्ड 2021 जारी करने के साथ ही साथ उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में सम्मिलित होने को लेकर निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा। बता दें कि नैट 2021 परीक्षा में उम्मीदवार अपने घर से ऑनलाइन मोड में डेस्कटॉप/लैपटॉप या अपने मोबाईल/टैबलेट के माध्यम से सम्मिलित हो पाएंगे। एजेंसी ने डेस्कटॉप/लैपटॉप या मोबाईल/टैबलेट से सम्मिलित हो रहे उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग निर्देश जारी किये हैं, जिसे उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

डेस्कटॉप/लैपटॉप यूजर्स के लिए निर्देश

मोबाईल/टैबलेट

chat bot
आपका साथी