NTA DUET 2021: डीयू प्रवेश परीक्षा आधारित यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन 2 अगस्त से, एनटीए ने जारी किया शेड्यूल

NTA DUET 2021 राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश परीक्षा पर आधारित विभिन्न पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:50 AM (IST)
NTA DUET 2021: डीयू प्रवेश परीक्षा आधारित यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन 2 अगस्त से, एनटीए ने जारी किया शेड्यूल
पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA DUET 2021: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही, एनटीए ने यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (डीयूईटी) 2021 के लिए आवेदन की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। एनटीए द्वारा मंगलवार, 27 जुलाई 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए डीयूईटी 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अगस्त 2021 से शुरू होगी और इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

पीजी, एमफिल और पीएचडी के लिए आवेदन शुरू

दूसरी तरफ, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के डीयूईटी 2021 नोटिस के अनुसार पोस्ट-ग्रेजुएट कोर्सेस, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है। तीनों ही स्तरों के लिए आवेदन 21 अगस्त 2021 तक किये जा सकेंगे। एनटीए ने जहां पीजी कोर्सेस के लिए आवेदन के लिए पोर्टल, pgadmission.uod.ac.in किया है तो वहीं दूसरी ओर एमफिल और पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन phdadmission.uod.ac.in पोर्टल पर किये जा सकते हैं।

डीयूईटी 2021 – पीजी आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

डीयूईटी 2021 – एमफिल, पीएचडी आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगी प्रवेश परीक्षाएं

एनटीए ने यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा कर दी है। एजेंसी के नोटिस के अनुसार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28, 29 और 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदावरों के एडमिट कार्ड जारी होने की सूचना एनटीए पोर्टल, nta.ac.in पर जारी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी