CUCET 2021 Result: केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम NTA ने घोषित किये, स्कोर कार्ड जारी

CUCET 2021 Result जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित सीयूसीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे परीक्षा पोर्टल cucet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीयूसीईटी स्कोर कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:57 AM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:32 AM (IST)
CUCET 2021 Result: केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिणाम NTA ने घोषित किये, स्कोर कार्ड जारी
सीयूसीईटी रिजल्ट 2021 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख भरकर सबमिट करनी होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CUCET 2021 Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) परिणामों की घोषणा कर दी है। एजेंसी ने सीयूसीईटी 2021 के नतीजों की घोषणा के साथ ही साथ परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड भी जारी कर दिये हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार एनटीए द्वारा आयोजित सीयूसीईटी 2021 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे परीक्षा पोर्टल, cucet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अपना सीयूसीईटी स्कोर कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूसीईटी रिजल्ट 2021 देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और जन्म की तारीख भरकर सबमिट करनी होगी।

सीयूसीईटी स्कोर कार्ड 2021 डाउनलोड लिंक

एनटीए ने सीयूसीईटी 2021 में भाग ले रहे देश भर के 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में संचालित यूजी, पीजी कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को हर दिन दो पालियों में किया था। एजेंसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, प्रवेश परीक्षा के लिए 1,34,722 उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन किया था, इनमें से 97,416 उम्मीदवार यूजी/यूआई के 60 टेस्ट पेपर में और पीजी के 58 टेस्ट पेपर में सम्मिलित हुए।

एनटीए के वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) डॉ. साधना पराशर की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार सीयूसीईटी 2021 में सिर्फ सम्मिलित होने भर से ही उम्मीदवारों को सम्बन्धित कोर्स में दाखिला नहीं दिया जाएगा। बल्कि प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों के लिए मेरिट लिस्ट और जरूरी अन्य मानदंड सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये जाएंगे। सीयूसीईटी 2021 स्कोर के आधार पर दाखिले के लिए सम्बन्धित विश्वविद्यालय द्वारा दाखिले के लिए कट-ऑफ जारी किया जाएगा, जिसके अनुसार उम्मीदवार प्रवेश ले पाएंगे।

इससे पहले, एनटीए ने सीयूसीईटी 2021 के लिए प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 4 अक्टूबर 2021 को जारी किये गये थे।

chat bot
आपका साथी