NTA AISSEE 2021-22: नहीं बढ़ेगी अप्लीकेशन डेट सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए, 6वीं और 9वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 20 नवंबर तक

NTA AISSEE 2021-22 एजेंसी अपडेट के अनुसार एआईएसएसईई 2021 अप्लीकेशन डेट बढ़ाई नहीं जाएगी इसलिए जो भी पैरेट्स अपने बच्चों का सैनिक स्कूलों दाखिला दिलाना चाहते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 तक अवश्य आवेदन कर दें।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:47 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 03:25 PM (IST)
NTA AISSEE 2021-22: नहीं बढ़ेगी अप्लीकेशन डेट सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए, 6वीं और 9वीं कक्षाओं में प्रवेश के लिए आवेदन 20 नवंबर तक
पैरेट्स को अंतिम तिथि पर तकनीकी समस्याओं के बचने के लिए पहले ही सबमिट कर लेना चाहिए।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA AISSEE 2021-22:  एनटीए द्वारा सैनिक स्कूलों में छठीं और नौवीं कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2021 के लिए अप्लीकेशन को लेकर एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। एजेंसी अपडेट के अनुसार एआईएसएसईई 2021 अप्लीकेशन डेट बढ़ाई नहीं जाएगी, इसलिए जो भी पैरेट्स अपने बच्चों का सैनिक स्कूलों दाखिला दिलाना चाहते हैं, वे निर्धारित अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 तक आवेदन कर दें। हालांकि, पैरेट्स को अंतिम तिथि पर सर्वर हैंग होने जैसी तकनीकी समस्याओं के बचने के लिए पहले ही अप्लीकेशन सबमिट कर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें - NVS Class 6 Admission 2021: नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऐसे करें आवेदन

20 अक्टूबर से शुरू हुए आवेदन

एनटीए द्वारा शुरू की गयी एआईएसएसईई के लिए आवेदन देश भर के 1.5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर्स (सीएससी) से भी किये जा सकते हैं। सैनिक स्कूलों में छठीं और नौवीं कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने सैनिक स्कूलों में छठीं और नौवीं कक्षाओं में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2021 के लिए मंगलवार, 20 अक्टूबर को प्रॉस्पेक्टस जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी है। इससे पहले एनटीए द्वारा 14 अक्टूबर को जारी एआईएसएसईई 2021 शेड्यूल और नोटिस के मुताबिक, एआईएसएसईई 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर तक किये जा सकेगें। वहीं, 6वीं और 9वीं कक्षाओं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2021 को किया जाएगा।

एनटीए एआईएसएसईई 2021-22 प्रॉस्पेक्टस यहां देखें

यहां करें ऑनलाइन आवेदन

देश भर के 33 सैनिक स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज, 20 अक्टूबर से शुरू हो रही है। सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 मे शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2021 के माध्यम से की जाएगी। एआईएसएसईई 2021 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। ऐसे जो भी पैरेट्स अपने बच्चों का दाखिला सैनिक स्कूलों में चाहते हैं, वे एनटीए द्वारा एआईएसएसईई के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट, aissee.nta.nic.in पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन आज से कर पाएंगे।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2021 आधिकारिक सूचना यहां देखें

यह भी पढ़ें – AISSEE 2021: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए एनटीए ने जारी की अधिसूचना, इस दिन से शुरू हो रहा आवेदन

जानें योग्यता मानदंड

कक्षा 6 में दाखिले के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2021 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। गर्ल्स के लिए कक्षा 6 में ही दाखिला सभी सैनिक स्कूलों में दिया जाएगा। वहीं, कक्षा 9 में दाखिले के लिए छात्र की आयु 31 मार्च 2021 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम (एआईएसएसईई) 2021

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम ओएमआर आधारित होगा जिसमे मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस होंगे।

ऐसे करें आवेदन

ऑल इंडिया सैनिक स्कूल इंट्रेंस एग्जाम 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक पैरेट्स को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर मांगी गई जानकारियां कों भरकर सबमिट करके आवेदन किये जा सकते हैं।

सैनिक स्कूल

देश भर मे स्थित कुल 33 सैनिक स्कूल रक्षा मंत्रालय के अधीन हैं। सैनिक स्कूल इंग्लिश मीडियम रेजीडेंशियल स्कूल हैं जो कि नेशनल डिफेंस एकेडमी और इंडियन नेवल एकेडेमी और अन्य ट्रेनिंग एकेडेमी में प्रवेश के लिए कैडेट तैयार करते हैं।

chat bot
आपका साथी