NIOS ODE 2021: ऑन डिमांड एग्जाम के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 17 अगस्त से होनी है परीक्षा

NIOS ODE 2021 ऑन डिमांड परीक्षा एनआईओएस मुख्यालय और एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्रों के तहत ओडीई परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 17 अगस्त 2021 से आयोजित की जानी हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 01:05 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 01:05 PM (IST)
NIOS ODE 2021: ऑन डिमांड एग्जाम के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन, 17 अगस्त से होनी है परीक्षा
ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके कर सकेंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NIOS ODE 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) द्वारा आज, यानी 2 अगस्त, 2021 से ऑन डिमांड एग्जाम (ODE 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए ऑन डिमांड परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट, nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in के माध्यम से किया जा सकेगा। कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं 17 अगस्त, 2021 से आयोजित की जानी हैं।

बता दें कि ऑन डिमांड परीक्षा एनआईओएस मुख्यालय और एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्रों के तहत ओडीई परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित केंद्रीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी। एनआईओएस मुख्यालय, नोएडा में परीक्षा सप्ताह में 4 दिन- मंगलवार से शुक्रवार और केंद्रीय विद्यालयों में सप्ताह में 3 दिन- मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को आयोजित होगी।

वेबसाइट पर जारी ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, जिन शिक्षार्थियों ने विषयों में सुधार के लिए पंजीकरण कराया है और जिन शिक्षार्थियों का परिणाम जून 2021 की परीक्षा के लिए गैर गणनीय के रूप में चिह्नित किया गया था, उन्हें 31 अगस्त, 2021 तक परीक्षा शुल्क के बिना ओडीई के तहत इन विषयों में रजिस्ट्रेशन और परीक्षा में उपस्थित होने का अवसर दिया गया है। साथ ही, स्ट्रीम 3 और 4 सहित अन्य सभी शिक्षार्थी भी ODE परीक्षा शुल्क के भुगतान के साथ ODE के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ओडीई के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि ( स्ट्रीम 3 और 4 सहित): 2 अगस्त, 2021 ओडीई परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि : 17 अगस्त, 2021

गौरतलब है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने ऑन डिमांड एग्जाम 2021 की तिथि और रजिस्ट्रेशन के संबंध में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके साथ ही, संस्थान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके भी इस संबंध में जानकारी साझा की थी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी