NIOS Public Exam 2021: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के अक्टूबर-नवंबर पब्लिक एग्जाम के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन

NIOS October-November Public Exam 2021 राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अक्टूबर व नवंबर 2021 महीनों के दौरान आयोजित किये जाने वाले पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:32 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:40 PM (IST)
NIOS Public Exam 2021: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के अक्टूबर-नवंबर पब्लिक एग्जाम के लिए आज से करें रजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS October-November Public Exam 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के लिए अक्टूबर व नवंबर 2021 महीनों के दौरान आयोजित किये जाने वाले पब्लिक एग्जामिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। जो छात्र – छात्राएं एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम में सम्मिलित होना चाहते हैं, वे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट, nios.ac.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। एनआईओएस द्वारा अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गयी है।

इस लिंक देखें नोटिस

यहां मिलेगा एनआईओएस अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक

एनआईओएस द्वारा सोमवार, 26 जुलाई 2021 सोशल मीडिया पर अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम के लिए जारी अपडेट और नोटिस के अनुसार, सभी क्षेत्रीय निदेशकों को संबंधित एआई को सेकेंड्री और सीनीयर सेकेंड्री परीक्षा के लिए निर्धारित समय के भीतर केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए सूचित करने का निर्देश दे दिये गये हैं और किसी भी केंद्र द्वारा ऑफलाइन मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

डेटशीट अभी जारी नहीं

एनआईओएस ने कक्षा 10, 12 परीक्षाओं के लिए अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम के अंतर्गत विभिन्न विषयों की परीक्षा तारीख अभी जारी नहीं की है। संस्थान द्वारा अक्टूबर-नवंबर 2021 पब्लिक एग्जाम बाद में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। हालांकि, संस्थान ने प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया है, जो कि निम्नलिखित है- बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 27 जुलाई 2021 बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन समाप्त होने की तिथि – 16 अगस्त 2021 विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन की तिथियां – 17 अगस्त से 26 अगस्त 2021 रुपये 1500 प्रति शिक्षार्थी के समेकित विलंब शुल्क वाले सभी शिक्षार्थियों के लिए तिथियां – 27 अगस्त से 6 सितंबर 2021

chat bot
आपका साथी