NIOS 10th, 12th June exam results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम किया घोषित, ऐसे करें चेक

NIOS 10th 12th June exam results 2021 नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling NIOS) ने 10वीं और 12वीं जून परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एनआईओएस ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जारी किया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 12:45 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 01:35 PM (IST)
NIOS 10th, 12th June exam results 2021: एनआईओएस ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम किया घोषित, ऐसे करें चेक
NIOS 10th, 12th June exam results 2021: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling, NIOS)

NIOS 10th, 12th June exam results 2021: नेशनल इंस्ट्टीयूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling, NIOS) ने 10वीं और 12वीं जून परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एनआईओएस ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जारी किया है। ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अब अपना स्कोर ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

एनआईओएस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (एनआईओएस) ने सेकेंडरी कोर्स (10वीं) और सीनियर सेकेंडरी कोर्स (12वीं) जून, 2021 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। शिक्षार्थी एनआईओएस वेबसाइट से https://results.nios.ac.in रिजल्ट देखकर डाउनलोड कर सकते हैं।

The National Institute of Open Schooling (NIOS) has declared the result of Secondary Course (10th) & Senior Secondary course (12th) June, 2021 Examination on 23.07.2021. The learners can view and download the result from NIOS website : https://t.co/sHScgOBumO. @ANI pic.twitter.com/iEhbgOosss

— NIOS (@niostwit) July 23, 2021

NIOS 10th, 12th June results 2021: जून परीक्षा परिणाम ऐसे करें चेक

एनआईओएस 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक परिणाम वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर एनआईओएस रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा। अपने क्रेडेंशियल से लॉगिन करें। इसके बाद आपके सामने एनआईओएस 10वीं, 12वीं के परिणाम 2021 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अभ्यर्थी रिजल्ट की प्रति भविष्य के लिए संभालकर रख सकते हैं।

बता दें कि पहले, परीक्षाएं जून 2021 में शुरू होने वाली थीं, लेकिन बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को देखते हुए एनआईओएस ने कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी थी। वहीं इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण मामलों के चलते सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य राज्य बोर्डों जैसे बोर्डों द्वारा भी कक्षा 12 की परीक्षाओं और कक्षा 10 की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया। वहीं एनआईओएस रिजल्ट जारी होने के बाद सीआईएससीई भी 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर रहा है।

chat bot
आपका साथी