NIOS 10th, 12th Exam Hall Ticket 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

NIOS 10th 12th Exam Hall Ticket 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए कोविड-19 महामारी से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:03 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:03 PM (IST)
NIOS 10th, 12th Exam Hall Ticket 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए हॉल टिकट sdmis.nios.ac.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
एनरोलमेंट नंबर के माध्यम से डाउनलोड करें हॉल टिकट

NIOS 10th, 12th Exam Hall Ticket 2021: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित किए जाने वाले पब्लिक एग्जाम का हॉल टिकट जारी कर दिया है। हॉल टिकट ऑफिशियल पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध है। संस्थान ने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट जारी किया है। जिन उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं में शामिल होना है, वे स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने एनरोलमेंट नंबर की आवश्यकता होगी।

इन स्टेप से डाउनलोड करें हॉल टिकट

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले स्टूडेंट पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध संबंधित परीक्षा के लिए हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए टैब पर लाया जाएगा। यहां कैंडिडेट अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज कर हॉल टिकट टाइप सेलेक्ट करें और सबमिट करें। अब आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

बता दें कि उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि वे NIOS एडमिट कार्ड 2021 को तभी डाउनलोड कर पाएंगे, यदि उन्होंने जनवरी / फरवरी 2021 की परीक्षा के लिए शुल्क जमा किया हो। वहीं, आधिकारिक वेबसाइट पर थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए कोविड-19 महामारी से संबंधित दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डिटेल इंस्ट्रक्शन चेक कर लें और डाउनलोड करके हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

गौरतलब है कि संस्थान द्वारा जारी डेटशीट के मुताबिक, उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जाएंगी। 22 जनवरी को पहला पेपर संस्कृत विषय का होगा। वहीं, सबसे अंत में व्यवसाय अध्ययन पेपर की परीक्षा होगी। इसी प्रकार, माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं भी 22 जनवरी को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ प्रारंभ होगी। 15 फरवरी को रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत पेपर के साथ परीक्षा समाप्त होगी। 

chat bot
आपका साथी