NIOS 10th, 12th Exam 2020: सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं स्थगित, एनआईओएस ने 17 जुलाई से शुरु होने वाले कार्यक्रम को रद्द किया

NIOS 10th 12th Exam 2020 एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस कल 2 जुलाई 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 08:00 AM (IST)
NIOS 10th, 12th Exam 2020: सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं स्थगित, एनआईओएस ने 17 जुलाई से शुरु होने वाले कार्यक्रम को रद्द किया
NIOS 10th, 12th Exam 2020: सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाएं स्थगित, एनआईओएस ने 17 जुलाई से शुरु होने वाले कार्यक्रम को रद्द किया

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NIOS 10th, 12th Exam 2020: एनआईओएस यानि कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने इस वर्ष की सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की इस वर्ष के पब्लिक एग्जामिनेशन को स्थगित कर दिया है। एनआईओएस 10वीं, 12वीं एग्जाम 2020 आगामी 17 जुलाई से आरंभ होने थे। । एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2020 को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस कल 2 जुलाई 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, nios.ac.in पर जारी किया। एनआईओएस 10वीं, 12वीं एग्जाम 2020 की तैयारी में जुटे छात्र परीक्षाओं को स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस संस्थान की वेबसाइट या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा 2020 स्थगित किये जाने से सम्बन्धित नोटिस

एनआईओएस द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की इस वर्ष के पब्लिक एग्जामिनेशन से सन्बन्धित जारी नोटिस के अनुसार कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित किया गया है और परीक्षाओं की अगली तिथि या कोई अन्य सूचना को संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के पब्लिक एग्जामिनेशन 2020 के लिए संशोधित कार्यक्रम हाल ही में 31 मई 2020 को जारी किया था। इससे पहले परीक्षाओं को 24 मार्च से 24 अप्रैल 2020 तक 2020 माह में आयोजित किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। महामारी की स्थिति में फिलहाल नियंत्रण न होते रहने के कारण एनआईओएस ने एक बार फिर से एनआईओएस 10वीं, 12वीं एग्जाम 2020 को स्थगित कर दिया है।

इससे पहले अभी हाल ही में एनआईओएस ने 30 जून 2020 को नोटिस जारी करते हुए घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण स्पेशल नीड्स लर्नर्स या दिव्यांग लर्नर्स कटेगरी के सीनियर सेकेंड्री कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इन छात्रों का प्रोजेक्ट वर्क और क्वेश्चन आंसर बेस्ड एसेसमेंट (क्यूएबीए) के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी