NIFT Entrance Exam 2021: 21 जनवरी है एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, फटाफट करें अप्लाई

NIFT Entrance Exam 2021 जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द आवेदन कर लें। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट applyadmission.net/nift2021 पर उपलब्ध है। बिना विलंब शुल्क के 21 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:06 PM (IST)
NIFT Entrance Exam 2021: 21 जनवरी है एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, फटाफट करें अप्लाई
न्यू लॉगइन लिंक के माध्यम से कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

NIFT Entrance Exam 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2021 है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, बिना विलंब शुल्क के 21 जनवरी तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। हालांकि, विलंब शुल्क के साथ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए जल्द आवेदन कर लें। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट, applyadmission.net/nift2021 पर उपलब्ध है।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख : 21 जनवरी, 2021

विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन करने की तारीख : 22 जनवरी से 24 जनवरी, 2021

आवेदन फॉर्म में सुधार करने की तारीख : 25 जनवरी से 28 जनवरी, 2021

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख : 1 फरवरी, 2021

लिखित प्रवेश परीक्षा की तारीख : 14 फरवरी, 2021

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, applyadmission.net/nift2021 पर लॉगइन करें। होमपेज पर न्यू लॉगइन लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना नाम, जन्म तिथि, केटेगरी, ई-मेल आईडी आदि भर कर सबमिट करें। अब रजिस्ट्रेशन पेज पर वापस आएं। इसके बाद, आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए लॉगइन टू योर अकाउंट लिंक पर क्लिक करें। यहां अपनी ई-मेल आईडी और जन्म तिथि का उपयोग कर लॉगइन करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना होगा कि आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने से संबंधित डिटेल गाइडलाइन दी हुई है। अप्लाई करने से पहले, उम्मीदवारों को इसे चेक कर लेना चाहिए।

गौरतलब है कि निफ्ट प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी, 2021 को पेन और पेपर मोड में किया जाना है। देश भर के 32 शहरों में निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा में तीन स्टेज हैं। प्रवेश पाने के लिए, कैंडिडेट्स को चयन प्रक्रिया के सभी स्टेज में उत्तीर्ण होना होगा। प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विभिन्न डिजाइन और फैशन टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी