NDMC Recruitment 2020: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में सीनियर रेजिडेंट के 27 पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन

NDMC Recruitment 2020 नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council NDMC) ने सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:03 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 11:16 AM (IST)
NDMC Recruitment 2020: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद में सीनियर रेजिडेंट के 27 पदों पर निकली वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सेलेक्शन
NDMC Recruitment 2020: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद

NDMC Recruitment 2020: नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (New Delhi Municipal Council, NDMC) ने सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत कुल 27 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। यह वॉक-इन-इंटरव्यू 30 सितंबर 2020 को आयोजित किया जाएगा। सीनियर रेजिंडेट के पदों पर आवेदन करने वाले के लिए उम्मीदवारों को निदेशक (चिकित्सा सेवा) चरक पालिका अस्पताल, मोती बाग-प्रथम, नई दिल्ली 11OO21 पर सुबह 9 बजे पहुंचना होगा।वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए NDMC की ऑफिशियल पोर्टल ww.ndmc.gov.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। पोर्टल पर उम्मीदवार जाकर भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सारी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। बस उम्मीदवार आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि अप्लीकेशन में कुछ भी गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट भी हो सकता है। इसलिए इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें।

NDMC Recruitment 2020: वैकेंसी डिटेल्स

गायिनी- 7

बाल चिकित्सा- 08 पोस्ट

एनेस्थीसिया- 04 पोस्ट

मेडिसिन- 03 पोस्ट

सर्जरी- 02 पोस्ट

रेडियोलॉजी- 01 पोस्ट

आर्थोपेडिक- 02 पोस्ट

NDMC Recruitment 2020: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता से संबंधित विशेषता में पीजी डिग्री MBBS, MD/MS/DNB/DIPLOMA होना चाहिए। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) में शामिल होने के समय रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। किसी भी सरकारी अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के रूप में 03 साल पूरे नहीं की कोई बाध्यता नहीं है।

NDMC Recruitment 2020: आयु सीमा

सीनियर रेजिडेंट की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2020 तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी