कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जारी होंगे नए कैलेंडर

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को कैलेंडर जारी किया। जिसके तहत छात्रों को अगस्त तक पढ़ाने की योजना है।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:30 PM (IST)
कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जारी होंगे नए कैलेंडर
कोरोना संकट के बीच सरकार का बड़ा कदम, छात्रों को घर बैठे पढ़ाने के लिए जारी होंगे नए कैलेंडर

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। स्कूलों के फिलहाल जल्द खुलने की संभावनाओं को न देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरूवार को पहली से पांचवीं तक के छात्रों के लिए एक नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। जिसके तहत छात्रों को घर बैठे ही पढ़ाया जा सकेगा। बाकी कक्षाओं के लिए भी जल्द ही ऐसे ही वैकल्पिक कैलेंडर जारी किए जाएंगे। अनलाक-2 में स्कूलों के फिलहाल 31 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा के बाद मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार को कैलेंडर जारी किया। जिसके तहत छात्रों को अगस्त तक पढ़ाने की योजना है। हालांकि मंत्रालय का मानना है कि यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य हुई, तो स्कूलों को खोलने के फैसले में बदलाव भी किया जाएगा।

इस बीच मंत्रालय ने जारी किए गए वैकल्पिक कैलेंडर में दिव्यांगजनों सहित ऐसे सभी छात्रों का भी पूरा ख्याल रखा है, जो अभी इंटरनेट या टीवी के जरिए कराई जा रही पढ़ाई से वंचित है। ऐसे छात्रों को स्कूलों के जरिए संपर्क कर या एसएमएस के जरिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराने की भी योजना है। बता दें कि मंत्रालय ने इससे पहले भी एक कैलेंडर जारी कर चुका है, वह भी आठ हफ्ते के लिए ही था। जिसकी समयसीमा 30 जून को खत्म हो गई थी।

chat bot
आपका साथी