NEET UG 2020 Reopening Correction Window: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से खुली, 30 सितंबर तक है सुधार का मौका

NEET UG 2020 Reopening Correction Window नीट करेक्शन विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपने पर्सनल डिटेल में सुधार करने में सक्षम होंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में माता का नाम पिता का नाम जेंडर केटेगरी पीडब्ल्यूडी एलिजिबिलिटी स्टेट कोड राष्ट्रीयता आदि विवरणों में सुधार कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:17 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:17 PM (IST)
NEET UG 2020 Reopening Correction Window: एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से खुली, 30 सितंबर तक है सुधार का मौका
एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर लॉगइन करना होगा

NEET UG 2020 Reopening Correction Window: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET 2020 एप्लीकेशन फॉर्म की करेक्शन विंडो को फिर से खोल दिया है। जिन उम्मीदवारों ने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गलती कि है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसमें सुधार कर सकते हैं। इस सुविधा का उपयोग 30 सितंबर तक किया जा सकता है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, ntaneet.nic.in पर एक नोटिस जारी किया गया है।

ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के विवरणों में सुधार के लिए यह सुविधा 23 सितंबर, 2020 से 30 सितंबर, 2020 तक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विभिन्न उम्मीदवारों की मांग पर, NEET 2020 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो फिर से उपलब्ध कराई गई है।

नीट करेक्शन विंडो के माध्यम से, उम्मीदवार अपने पर्सनल डिटेल में सुधार करने में सक्षम होंगे। उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में माता का नाम, पिता का नाम, जेंडर, केटेगरी, पीडब्ल्यूडी, एलिजिबिलिटी स्टेट कोड, राष्ट्रीयता आदि विवरणों में सुधार कर सकते हैं।

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को यह ध्यान देना होगा कि आवेदन फॉर्म के विवरणों में कोई बदलाव फैक्स / आवेदन या ईमेल आदि अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किए जाएंगे। यह उम्मीदवारों के लिए प्रदान किए जा रहे सुधार का अंतिम मौका है। उम्मीदवारों और उनके माता-पिता या अभिभावक को नवीनतम अपडेट के लिए ntaneet.nic.in और www.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है। NEET (UG) 2020 से संबंधित अधिक स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार 8700028512, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर कॉल करके भी संपर्क कर सकते हैं।

गौरतलब है कि देश भर के मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) का आयोजन 13 सितंबर को किया गया था। नीट यूजी के लिए आंसर की 28 सितंबर तक और परिणाम 12 अक्टूबर तक जारी किए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी