NEET UG 2020: अब ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे कश्मीरी उम्मीदवार, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

NEET UG 2020 उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नोडल सेंटर से भी एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 04:41 PM (IST)
NEET UG 2020: अब ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे कश्मीरी उम्मीदवार, यहां देखें पूरी प्रक्रिया
NEET UG 2020: अब ऑफलाइन भी आवेदन कर सकेंगे कश्मीरी उम्मीदवार, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

नई दिल्ली, जागरण डेस्क। कश्मीर में रहने वाले अभ्यर्थी अब NEET-UG 2020 के लिए ऑफलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने इसकी घोषणा कर दी है।

एनटीए ने एक नोटिस जारी कर कहा, "कश्मीर में रहने वाले कई उम्मीदवारों से शिकायत मिली है कि उन्हें NEET-UG 2020 के लिए ऑनलाइ आवेदन करने के दौरान कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।" नोटिस में आगे कहा गया है, "अब कश्मीर के उम्मीदवार ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन मोड में भी आवेदन कर सकते हैं।"

उम्मीदवार आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा नोडल सेंटर से भी एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीनगर को नोडल सेंटर बनाया गया है। है। जानकारी के लिए बता दें कि आवेदन पत्र प्राप्त करने और जमा करने के लिए अन्य केंद्र भी जल्द ही खोले जाएंगे, जिनके बारे में एनटीए जल्द ही जानकारी देगा।

एनटीए द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की सुविधा सिर्फ कश्मीर उम्मीदवारों को दी जा रही हैं। अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ऑनलाइ मोड में ही आवेदन करना होगा।

एनटीए द्वारा स्पष्ट किया गया है कि ऑफलाइन मोड में आवेदन करने की सुविधा सिर्फ कश्मीर उम्मीदवारों को दी जा रही हैं। अन्य क्षेत्रों के उम्मीदवारों को ऑनलाइ मोड में ही आवेदन करना होगा। उम्मीदवार आवेदन शुल्क के साथ 01 जनवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं जबकि परीक्षा 03 मई, 2020 को आयोजित की जाएगी।

इन बातों का रखें खास ख्याल-

ऑफलाइन आवेदन की एक फोटोकॉपी अपने पास जरूर रखें। आवेदन में एक 4"X6" की पासपोर्ट साइज लगानी होगी। इसके अलावा दसवीं कक्षा का सर्टिफिकेट। अपने बांए हाथ के अंगूठे का निशान आवेदन पत्र में लगाना होगा और उम्मीदवार को अपना हस्ताक्षर भी करना होगा। 

उम्मीदवारों को अपना आवेदन नोडल अधिकारी मि. अब्दुल कायूम तांत्रेय (Mr. Abdul Qayoom Tantray) को जमा करवाना होगा। इसके साथ उम्मीदवारों को दस्तावेज भी जमा कराने होंगे। आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार रसीद संभालकर रख लें। इसके अलावा उम्मीदवारों को डायरेक्टर जनरल, नेशलन टेस्टिंग एजेंसी, नोएडा (यूपी) को अपना आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के रूप में भेजना होगा।

chat bot
आपका साथी