NEET PG 2020 Registration: आवेदन की आज आखिरी तारीख, nbe.edu.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

NEET PG 2020 परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये आवेदन की प्रक्र‍िया गुरुवार यानी 21 नवंबर को समाप्‍त हो रही है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 05:08 PM (IST)
NEET PG 2020 Registration: आवेदन की आज आखिरी तारीख, nbe.edu.in पर करें ऑनलाइन आवेदन
NEET PG 2020 Registration: आवेदन की आज आखिरी तारीख, nbe.edu.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्‍ली, जेएनएन। NEET PG 2020 Registration: यह खबर डॉक्‍टरी में पोस्‍ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के ल‍िए जरूरी है। NEET PG 2020 परीक्षा में शाम‍िल होने के ल‍िये आवेदन की प्रक्र‍िया गुरुवार यानी 21 नवंबर को समाप्‍त हो रही है। इसके उम्‍मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन (NBE) की आध‍िकार‍िक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर ऑनलाइन रज‍िस्‍ट्रेशन कर सकते हैं।

परीक्षा के उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर गुरुवार रात 11:55 बजे तक NEET PG 2020 रज‍िस्‍ट्रेशन (NEET PG 2020 registration) कर सकते हैं। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन, NBE ने एक नवंबर 2019 को रज‍िस्‍ट्रेशन की प्रक्र‍िया शुरू की थी। इस परीक्षा में पास करने वाले उम्‍मीदवारों को पोस्‍टग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला प्राप्‍त होगा। ज‍िन छात्रों ने अब तकऑनलाइन आवेदन नहीं क‍िया है, वह NBE की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इन स्‍टेप्‍स के जरिए परीक्षा के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं उम्‍मीदवार

1. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशन (NBE) की वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं।

2. होमपेज पर द‍िए गए ल‍िंक NEET PG 2020 पर क्‍ल‍िक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा, वहां उम्‍मीदवारों को नए रज‍िस्‍ट्रेशन (new registration) पर क्‍ल‍िक करना होगा। इसमें जरूरी व‍िवरण भरकर लॉगइन करना करें।

4. इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरें। 

5. फीस का भुगतान करें और submit के बटन पर क्लिक करें।

6. आवेदन फॉर्म (application form) सबम‍िट होने पर कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें। 

ज्ञात हो क‍ि उम्‍मीदवार बस एक बार ही आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी