NEET counselling 2020: तकनीकी खामी के कारण पहले राउंड की काउंसलिंग स्थगित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

NEET counselling 2020 नीट काउंसलिंग 2020 (NEET counselling 2020) का पहला राउंड स्थगित हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counselling Committee MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड को कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्थगित कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:56 PM (IST)
NEET counselling 2020: तकनीकी खामी के कारण पहले राउंड की काउंसलिंग स्थगित, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
NEET counselling 2020: नीट काउंसलिंग 2020 (NEET counselling 2020)

NEET counselling 2020: नीट काउंसलिंग 2020 (NEET counselling 2020) का पहला राउंड स्थगित हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ( Medical Counselling Committee, MCC) ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड को कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से स्थगित कर दिया है। इस संबंध कमेटी की तरफ से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक,‘कुछ तकनीकी कारणों से NEET UG काउंसलिंग 2020 को कल यानि 28 अक्टूबर, 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अपडेट शेड्यूल एमसीसी की वेबसाइट www.mcc.nic पर जल्द ही प्रदर्शित की जाएगी।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन 

NEET काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

नीट यूजी काउंसिलिंग करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां होम पज पर आपको यूजी मेडिकल काउंसलिंग का लिंक मिलेगा।इसके बाद आपको 'न्यू रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें। इसके बाद एक नया रोल नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। NEET काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें। वेब पोर्टल पर फिर से जाएं और 'उम्मीदवार लॉगिन' चुनें। इसके बाद अपने क्रेडेंशियल्स और लॉगिन में एंटर करें। इसके बाद सभी आवश्यक डिटेल्स भरें और सबमिट करें। इसके बाद आपको एनटीए डेटाबेस के अनुसार अपने सभी विवरण दिखाए जाएंगे। डिटेल्स वैरीफाइ होने के बाद रजिस्ट्रेशन की पुष्टि करें। इसके बाद एक रजिस्ट्रेशन की स्लिप पैदा हो जाएगी। इसके बाद अब आप रजिस्ट्रेशन का एक प्रिंटआउट ले सकते हैं।

बता दें कि एनटीए की अधिसूचना के अनुसार, नीट यूजी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होने वाली थी। काउंसलिंग 2020 का पहला दौर 2 नवंबर (शाम 5 बजे) समाप्त होना है। हालांकि, उम्मीदवारों शुल्क का भुगतान करने की अनुमति 2 नवंबर (शाम 7 बजे) तक है। वहीं पहला सीट आवंटन का परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी