NCVT MIS Result 2021: एनसीवीटी ने एमआईएस पहले वर्ष नतीजे घोषित किये, इस लिंक से जानें अपना स्कोर

NCVT MIS Result 2021 जो उम्मीदवार एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर विजिट करके चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 03:47 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 03:57 PM (IST)
NCVT MIS Result 2021: एनसीवीटी ने एमआईएस पहले वर्ष नतीजे घोषित किये, इस लिंक से जानें अपना स्कोर
2019-21 बैच के लिए एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट घोषित किये गये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCVT MIS Result 2021: एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2021 की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) के एमआईएस कोर्स के पहले वर्ष के परिणाम घोषित कर दिये हैं। जो उम्मीदवार एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट, ncvtmis.gov.in पर विजिट करके चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri 2021: इस सरकारी संगठन में निकली 25 जूनियर असिस्टेंट की भर्ती, स्नातकों के लिए सरकारी नौकरी

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि 2019-21 बैच के लिए एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट घोषित किये गये हैं। साथ ही, उम्मीदवार एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, एग्जाम सिस्टम और वर्ष के विवरण रिजल्ट पेज पर भरने होंगे।

इस लिंक से देखें एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2021

यह भी पढ़ें - Ministry of Defence Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय में निकली 100 क्लीनर और अन्य पदों की भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

इन स्टेप में चेक करें अपना रिजल्ट

बैच 2019-2021 बैच के उम्मीदवार अपना एनसीवीटी एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट 2021 चेक करने के लिए एनसीवीटी की वेबसाइट, ncvtmis.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिये गये ‘ट्रेनी मार्कशीट’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपना रोल नंबर, एग्जाम सिस्टम और सेमेस्टर के विवरण भरें। इसके बाद एमआईएस फर्स्ट ईयर रिजल्ट स्क्रीन पर देख पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

यह भी पढ़ें- UP Aganwadi Recruitment 2021: यूपी के इन जिलों में हो रही है आंगनबाड़ी भर्ती, जानें कहां और कैसे करें आवेदन

chat bot
आपका साथी