NTA CON-LHMC 2020: बीएससी नर्सिंग कोर्स लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने की आवेदन प्रक्रिया शुरू, लेडी हार्डिंग और अन्य हॉस्पिटल में दाखिला

NTA CON-LHMC 2020 उम्मीदवार एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट con.lhmcee.nta.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:50 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:09 PM (IST)
NTA CON-LHMC 2020: बीएससी नर्सिंग कोर्स लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने की आवेदन प्रक्रिया शुरू, लेडी हार्डिंग और अन्य हॉस्पिटल में दाखिला
इस कोर्स के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NTA CON-LHMC 2020: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नई दिल्ली स्थित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और अन्य सम्बद्ध अस्पतालों में संचालित बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एजेंसी द्वारा 19 अक्टूबर को जारी नोटिस के अनुसार, बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रहे उम्मीदवार एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट, con.lhmcee.nta.ac.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 19 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं, प्रवेश परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर 2020 को किया जाना निर्धारित है।

एनटीए बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग 2020 प्रवेश परीक्षा नोटिस यहां देखें

बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग प्रॉस्पेक्टस यहां देखें

यहां करे आवेदन

कौन कर सकता है आवेदन?

हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली और अन्य सम्बद्ध अस्पतालों में संचालित बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में दाखिले के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी विषयों के साथ न्यूनतम 45 फीसदी के साथ सीनियर सेकेंड्री (12वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 31 दिसंबर 2020 को न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए इस कोर्स के लिए सिर्फ महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं।

प्रवेश परीक्षा के बारे में

बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 2 घंटे की होगी जिसमें इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉयोलॉजी के साथ-साथ जनरल नॉलेज विषयों से कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, परीक्षा के लिए अधिकतम अंक 360 निर्धारित हैं। परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा। परीक्षा का आयोजन सिर्फ दिल्ली शहर में ही किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों का आवंटन कंप्यूटर सिस्टम द्वारा किया जाएगा, जिसकी जानकारी उम्मीदवार प्रवेश पत्र से ले पाएंगे।

ध्यान रखें इन तिथियां का आवेदन शुरू होने की तिथि – 19 अक्टूबर आवेदन समाप्त होने की तिथि – 30 अक्टूबर आवेदन में सुधार की अवधि – 1 से 3 नवंबर एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि – 8 नवंबर प्रवेश परीक्षा की तिथि – 20 नवंबर

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी