JMI Admission Test 2020: 10 अक्टूबर से होंगी जामिया प्रवेश परीक्षाएं; सभी यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी

JMI Admission Test 2020 जामिया द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2020 के अनुसार विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 10 अक्टूबर 2020 से आरंभ होंगी और 22 नवंबर तक चलेंगी। सबसे पहले एमए एमएफए बीएफए एमटेक और पीजी डिप्लोमा की परीक्षाएं होंगी जबकि सबसे आखिर में एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 08:35 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 08:47 AM (IST)
JMI Admission Test 2020: 10 अक्टूबर से होंगी जामिया प्रवेश परीक्षाएं; सभी यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल जारी
उम्मीदवार नीचे दिये लिंक से भी परीक्षा कार्यक्रम में अपने सम्बन्धित कार्स की प्रवेश परीक्षा की तिथि जान सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JMI Admission Test 2020: केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने वर्ष 2020-21 के लिए विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट, पोस्ट-ग्रेजुएट और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जामिया द्वारा जारी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम 2020 के अनुसार विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 10 अक्टूबर 2020 से आरंभ होंगी और 22 नवंबर तक चलेंगी। सबसे पहले एमए, एमएफए, बीएफए, एमटेक और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस की परीक्षाएं होंगी, जबकि सबसे आखिर में एमबीए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने जामिया में इस वर्ष दाखिले के लिए आवेदन किया है, वे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ऑफिशियल वेबसाइट, jmicoe.in या यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट, jmi.ac.in पर जाकर जेएमआई एडमिशन टेस्ट 2020 शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये डायरेक्ट लिंक से भी जामिया प्रवेश परीक्षा 2020 कार्यक्रम में अपने सम्बन्धित कार्स की प्रवेश परीक्षा की तिथि जान सकते हैं।

जामिया प्रवेश परीक्षा 2020 कार्यक्रम यहां देखें

जामिया प्रवेश परीक्षा 2020 हॉल टिकट परीक्षा से 7 दिन पहले

जामिया द्वारा रविवार, 27 सितंबर को जारी परीक्षा कार्यक्रम के विवरणों के अनुसार विभिन्न कोर्सेस की प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से 7 दिन पूर्व डाउनलोड किये जा सकेंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, jmicoe.in पर स्टूडेंट्स सेक्शन में लॉगिन करके अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

यूजीसी गाइडलाइंस के अनुसार जारी हुआ प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने हाल ही में 22 सितंबर 2020 को देश भर के सभी विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में ऐकेडमिक ईयर 2020-21 के लिए कैलेंडर जारी किया है, जिसके अनुसार विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर कक्षाओं को शुरू करने और परीक्षाओं के आयोजन के लिए तिथियों के साथ-साथ अन्य निर्देश जारी किये गये हैं। जामिया एडमिशन टेस्ट 2020 की डेट्स को यूजीसी गाइडलाइंस के अनुरूप 24 सितंबर को विश्वविद्यालय में हुई बैठक के बाद निर्धारित किया गया।

यह भी पढ़ें - UGC Guidelines: एकेडेमिक कैलेंडर 2020-21 के लिए यूजीसी ने जारी की गाइडलाइंस, कोविड-19 महामारी के चलते विलंबित हुआ सत्र

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी