DU Academic Calendar 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने नया एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया, 31 अगस्त से शुरू होगा नया सेशन

DU Revised Academic Calendar 2021 विश्वविद्यालय द्वारा 22 जून को जारी डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर के अनुसार इस सत्र के पहले वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की शुरूआत 31 अगस्त से होगी। वहीं इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से 24 अगस्त तक किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:26 AM (IST)
DU Academic Calendar 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने नया एकेडेमिक कैलेंडर जारी किया, 31 अगस्त से शुरू होगा नया सेशन
मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DU Revised Academic Calendar 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 22 जून 2021 को जारी डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021 के अनुसार इस सत्र के पहले वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की शुरूआत 31 अगस्त से होगी। वहीं, इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। इससे पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए ब्रेक और साथ ही साथ इनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाआओं का आयोजन 3 अगस्त से 11 अगस्त 2021 के बीच किया जाएगा। मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक डीयू द्वारा फर्स्ट ईयर के ईवेन सेमेस्टर के लिए स्टूडेंट्स को ममे दिया गया है।

यहां देखें डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष सत्र 2020-21 के लिए जारी संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट दोनो ही स्तर के विभिन्न स्ट्रीम के कोर्सेस के पहले वर्ष (फर्स्ट बैच / फर्स्ट सेमेस्टर और ईवेन सेमेस्टर) के लिए लागू होगा।

बता दें कि पिछले वर्ष से ही कोविड-19 महामारी के चलते शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए कैलेंडर 9 अक्टूबर 2020 को जारी किया गया था, जिसके अनुसार कक्षाएं 18 नवंबर से शुरू हुईं थीं। परीक्षाओं की तारीखें 15 मार्च से 27 मार्च निर्धारित की गयी थीं। इसके बाद, 1 अप्रैल से ईवेन सेमेस्टर की कक्षाएं आरंभ होनी थीं। हालांकि, फिर महामारी के कारण ही इसमें संशोधन नोटिस 4 मई 2021 को जारी किया गया था और ऑनलाइन कक्षाओं को भी स्थगित करने की घोषणा की गयी थी। इसके बाद अब विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गयी हैं।

chat bot
आपका साथी