DMRC Recruitment 2019-20 Notification: लाखों युवाओं के लिए रोजगार का मौका, भरे जा रहे हैं करीब 1500 पद

DMRC Recruitment 2019-20 Notification दिल्ली मेट्रो में 1492 पदों पर नौकरियां निकाली गई हैं। जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:51 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 04:12 PM (IST)
DMRC Recruitment 2019-20 Notification: लाखों युवाओं के लिए रोजगार का मौका, भरे जा रहे हैं करीब 1500 पद
DMRC Recruitment 2019-20 Notification: लाखों युवाओं के लिए रोजगार का मौका, भरे जा रहे हैं करीब 1500 पद

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DMRC Recruitment 2019-20: दिल्ली के लाखों युवाओं के लिए खुशी की खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन दिल्ली के बेरोजगारों के लिए नौकरियों का तोहफा लेकर आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीएमआरसी अपने यहां तकरीबन 1500 पदों पर भर्तियां करने जा रहा है, जिसके लिए नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेग्यूलर, कोंट्रेक्युअल एग्जीक्यूटिव और नॉन-एग्जीक्यूटिव के 1492 पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली जा रही है। भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन अगले हफ्ते 21 से 27 दिसंबर के बीच रोजगार समाचारपत्र में जारी कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट delhimetrorail.com है। हालांकि वेबसाइट पर भर्ती को लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है।

उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए एक महीने का समय रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआरसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2019 को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 13 जनवरी, 2020 तक का समय रहेगा।

उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए एक महीने का समय रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआरसी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर, 2019 को सुबह 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी। वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 13 जनवरी, 2020 तक का समय रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स में भर्ती को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। आप भी पढ़ें नीचे-

पदों का विवरण (Vacancy Details)-

कुल- 1492 पद

रेग्यूलर नॉन एग्जीक्यूटिव- 929 पद

कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट- 386 पद स्टेनो- 09 पद जेई इलेक्ट्रिकल- 26 पद जेई इलेक्ट्रॉनिक्स- 66 पद जेई सिविल- 59 पद जेई एनवायरमेंट- 08 पद जेई स्टोर्स- 05 पद ऑफिस असिस्टेंट- 08 प मेंटेनर/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 144 पद मेंटेनर/इलेक्ट्रीशियन- 101 पद अकाउंट्स असिस्टेंट- 48 पद असिस्टेंट प्रोग्रामर- 23 पद स्टोर्स असिस्टेंट- 8 पद फायर इंस्पेक्टर- 7 पद लीगल असिस्टेंट- 5 पद असिस्टेंट/सीसी- 4 पद आर्किटेक्ट असिस्टेंट- 4 पद

रेग्यूलर एग्जीक्यूटिव- 60 पद असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल– 16 सिग्नल एंड टेलीक्यूनिकेशन– 9 सिविल– 12 ऑपरेशंस- 9 आर्किटेक्ट- 3 ट्रफिक- 1 स्टोर्स- 4 फाइनेंस- 3 लीगल– 3 कॉन्ट्रेक्चुअल– 398 Posts जेई इलेक्ट्रिकल- 120 जेई इलेक्ट्रॉनिक्स– 125 जेई सिविल- 139 असिस्टेंट प्रोग्रामर- 1 आर्किटेक्ट असिस्टेंट- 10 असिस्टेंट/सीसी- 3

कॉन्ट्रेक्च्यूअल एग्जीक्यूटिव – 105 Posts

असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल– 1 सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन– 17 आइटी- 7 सिविल– 73 फाइनेंस- 8

ऐसे होगा चयन (Selection Process)-

सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और ग्रुप डिस्कशन/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी