Delhi University Admission 2021: तीसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिले के लिए आज से आवेदन शुरू, पढ़ें डिटेल्स

Delhi University Admission 2021 थर्ड कटऑफ लिस्ट के तहत यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से प्रारंभ है। डीयू में तीसरी कटऑफ सूची के तहत दाखिले के लिए 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकेगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 10:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 10:58 AM (IST)
Delhi University Admission 2021: तीसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिले के लिए आज से आवेदन शुरू, पढ़ें डिटेल्स
तीसरी कटऑफ सूची के माध्यम से एडमिशन प्रक्रिया आज से प्रारंभ की गई है

Delhi University Admission 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में तीसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिले की प्रक्रिया आज, 18 अक्टूबर से प्रारंभ कर दी गई है। मेरिट बेस्ड विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज 10 बजे से आवेदन शुरू है। तीसरी मेरिट सूची के तहत उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक प्रवेश के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं, कॉलेजों द्वारा दाखिले के लिए 22 अक्टूबर, शाम 5 बजे तक स्वीकृति दी जाएगी। तीसरी कटऑफ सूची के तहत एडमिशन के लिए उम्मीदवारों को 23 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक पेमेंट करना होगा।

बता दें कि इससे पहले, मेरिट आधारित अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश के लिए दो कटऑफ लिस्ट के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। पहली कटऑफ सूची 1 अक्टूबर को जारी की गई थी और प्रवेश प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक पूरी की गई। वहीं, सेकंड कटऑफ लिस्ट के तहत 9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया चली थी। जबकि, तीसरी कटऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी की गई थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय में एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए लगभग 70,00 अंडर ग्रेजुएट्स सीटों पर नामांकन के लिए प्रक्रिया चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीयू की पहली और दूसरी कटऑफ सूची के माध्यम से लगभग 50 हजार छात्रों ने विभिन्न कोर्स में प्रवेश लिया है। विश्वविद्यालय को एडमिशन प्रोसेस के पहले ही राउंड में कुल 60,904 आवेदन प्राप्त हुए थे।

गौरतलब है कि इस बार मेरिट आधारित यूजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए कुल पांच कटऑफ जारी करने की सूचना दी गई थी। इसके अलावा, सीटें रिक्त रहने पर एक स्पेशल कटऑफ और स्पेशल ड्राइव के माध्यम से भी दाखिले लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट या एडमिशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। यूजी मेरिट बेस्ड एडमिशन प्रोसेस का डिटेल शेड्यूल यूनिवर्सिटी के ऑफिशियल एडमिशन पोर्टल, admission.uod.ac.in पर उपलब्ध है। स्टूडेंट्स इसकी जांच कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी