Delhi School Reopening: फिलहाल बंद ही रहेंगे दिल्ली के स्कूल, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी; 31 अक्टूबर तक बंद रखने की गयी थी घोषणा

Delhi School Reopening 2020 ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री ने 2500 से अधिक पैरेंट्स द्वारा राष्ट्रीय राजधारी में स्कूलों न खोले जाने को लेकर भेजे गये प्रत्यावेदन पर प्रक्रिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 09:39 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 10:46 AM (IST)
Delhi School Reopening: फिलहाल बंद ही रहेंगे दिल्ली के स्कूल, मुख्यमंत्री ने दी जानकारी; 31 अक्टूबर तक बंद रखने की गयी थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जा रहा है।“

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Delhi School Reopening 2020: एक तरफ जहां कई राज्यों में स्कूलों को खोला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली के स्कूलों को लेकर राज्य सरकार की तरफ से कोई निश्चित तारीख की घोषणा अभी नहीं की गयी है। ताजा अपडेट के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री ने 2500 से अधिक पैरेंट्स द्वारा राष्ट्रीय राजधारी में स्कूलों न खोले जाने को लेकर भेजे गये प्रत्यावेदन पर प्रक्रिक्रिया देते हुए स्पष्ट किया कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “स्कूलों को फिलहाल नहीं खोला जा रहा है।“

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न राज्यों में स्कूलों को 16 अक्टूबर के बाद से खोले जाने की छूट दे दी गयी थी। केंद्र सरकार ने स्कूलों के लिए विभिन्न स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) भी जारी कर दिये थे। हालांकि अंतिम निर्णय राज्य सरकारों महामारी की स्थिति को देखते हुए लेना था। इसके बाद यूपी, हरियाणा समेत कई राज्यों में स्कूलों को 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए खोला गया है। वहीं, दिल्ली सरकार में शिक्षा मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के स्कूलों को 31 अक्टूबर तक बंद ही रखने की घोषणा की थी।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 15 अक्टूबर 2020 को जारी निर्देशों के अनुसार विभिन्न स्कूलों को छूट दी गयी है वे 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का आयोजन कर सकते हैं। हालांकि, स्कूलों को फिजिकल क्लासेस के साथ-साथ ऑनलाइन क्लासेस का आयोजन जारी रहेगा और पैरेंट्स के पास ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का विकल्प रहेगा। साथ ही, जो पैरेट्स अपने बच्चों को स्कूल जाने के लिए लिखित सहमित पत्र देना होगा। सरकार द्वारा स्कूलों को परिसर से लेकर बस से सम्बन्धित जरूरी सावधानियों के लिए निर्देश जारी किये गये हैं।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी