CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के 400 छात्रों का रिजल्ट नहीं हुआ घोषित, जानें वजह

CBSE 12th Result 2020 अभी 400 छात्रों का रिजल्ट सोमवार को जारी नहीं किया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होते ही इन छात्रों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:33 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 05:45 PM (IST)
CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के 400 छात्रों का रिजल्ट नहीं हुआ घोषित, जानें वजह
CBSE 12th Result 2020: दिल्ली के 400 छात्रों का रिजल्ट नहीं हुआ घोषित, जानें वजह

नई दिल्ली [रीतिक मिश्रा]। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए लेकिन चार सौ छात्रों को अपने रिजल्ट के लिए थोड़ा समय इंतजार करना पड़ेगा। ये सभी छात्र दिल्ली के हैं। बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि परिणाम जारी करने के लिए आंतरिक परीक्षाओं के मूल्यांकन को आधार बनाया गया था। लेकिन, करीब 400 ऐसे छात्र हैं जिनका आंतरिक मूल्यांकन अभी तक नहीं हो पाया है।

अधिकारियों ने बताया कि इसी वजह से अभी 400 छात्रों का रिजल्ट सोमवार को जारी नहीं किया गया। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होते ही इन छात्रों का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इस साल आंतरिक मुल्यांकन के आधार पर 400 छात्रों का परिणाम नहीं जारी किया है।

बता दें कि इस साल कक्षा 12वीं के 12,06,893 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें 5,22,819 लड़कियां, 6,84,068 लड़के और 6 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पिछली साल की अपेक्षा इस साल बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा। करीब 5.38 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिली।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट

12वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, स्कूल नंबर और केंद्र नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद छात्रों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। बटन पर क्लिक करते ही परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा। छात्र अपने रिजल्ट को प्रिंट भी निकाल सकेंगे। छात्र चाहें तो रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) ने कुछ विषयों की परीक्षाएं रद कर दी थी। सीबीएसई ने कहा था कि 12वीं के जो छात्र परीक्षा परिणाम में सुधार करना चाहते हैं उनके लिए एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। कोरोना संक्रमण के हालात ठीक होने के बाद ही ये परीक्षा कराएगी जा सकेगी। फिलहाल इस बार ज्यादातर छात्र परीक्षा में पास हो गए हैं। 

chat bot
आपका साथी