CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित, छात्र कर सकते हैं दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी से कोर्सेस

CBSE 10th Result 2021 दिल्ली स्किल एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट में उत्तीर्ण का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जा रहे कई डिप्लोमा कोर्सेस को ज्वाइन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 09:51 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:15 PM (IST)
CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित, छात्र कर सकते हैं दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी से कोर्सेस
कुल 15 विभिन्न विभागों में डिप्लोमा कोर्सेस संचालित किये जाते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। CBSE 10th Result 2021: सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा आज, 3 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे कर दी गयी है। इस बीच दिल्ली स्किल एण्ड आंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं से कहा है कि वे कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जा रहे कई डिप्लोमा कोर्सेस को ज्वाइन कर सकते हैं और अपनी मनपंसद फील्ड के प्रोफेशन के लिए तैयारी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें-CBSE Class 10th Result 2021: घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के नतीजे, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

दिल्ली में कुल 13 कैंपस वाले डीएसईयू ने सोमवार, 2 अगस्त 2021 को एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा, “कक्षा 10 के बाद भी छात्र अपनी पसंद के विषय का अध्ययन करने का विकल्प चुन सकते हैं और प्रोफेशनल वर्ल्ड में प्रवेश करने के लिए तैयार हो सकते हैं। इंटीरियर डिजाइन, परिधान प्रौद्योगिकी, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सिविल और कई अन्य क्षेत्रों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शामिल होने की संभावनाओं के साथ, विकल्प बहुत अधिक हैं।”

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 में पास होने के बाद इन कोर्सेस का विकल्प

बता दें कि राष्ट्रीय राजधान में कुल 10 सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं, जिनका विलय अब डीएसईयू में कर दिया गया है। इन सभी संस्थानों में कुल 15 विभिन्न विभागों में डिप्लोमा कोर्सेस संचालित किये जाते हैं। ये सभी कोर्स फुल टाईम मोड में संचालित होते हैं। हालांकि, इन्हीं में 4 स्ट्रीम के लिए पार्ट-टाईम डिप्लोमा और सिर्फ दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए 13 लैटेरल इंट्री का भी विकल्प है। जिन डिप्लोमा कोर्सेस में 10वीं कक्षा उत्तीर्ण स्टूडेंट्स एडमिशन ले सकते हैं, वे निम्नलिखित हैं:- एप्लाइड आर्ट्स में डिप्लोमा वास्तुकला में डिप्लोमा ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कॉस्मेटोलॉजी और स्वास्थ्य में डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा फैशन डिजाइन में डिप्लोमा इंटीरियर डिजाइन में डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा मुद्रण प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा टूल एंड डाई मेकिंग में डिप्लोमा

इन कोर्सेस के लिए फीस, दाखिले की प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए डीएसईयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2021 देखें, जिसे डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

इस लिंक से देखें डीएसईयू इंफॉर्मेशन बुलेटिन 2021

यह भी पढ़ें - CBSE Class 10th Result 2021: जल्द घोषित होंगे सीबीएसई 10वीं के नतीजे, बोर्ड ने कहा तैयार रखें रोल नंबर

chat bot
आपका साथी