NCHM JEE 2021: अब 27 जून तक करें होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, एनटीए ने बढ़ाई आवेदन की तारीख

NCHM JEE 2021 एजेंसी द्वारा 19 जून 2021 को जारी नोटिस के अनुसार अंडरग्रेजुएट कोर्स – बीएससी (हॉस्पीटैलिटी एण्ड होटल ऐडमिनिस्ट्रेशन) में ऐडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली एनसीएचएम जेईई 2021 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से वंचित रह गये उम्मीदवार अब 27 जून तक आवेन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 12:29 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 12:29 PM (IST)
NCHM JEE 2021: अब 27 जून तक करें होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन, एनटीए ने बढ़ाई आवेदन की तारीख
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम फीस का भी भुगतान 27 जून तक ही कर लेना होगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NCHM JEE 2021: ऐसे में जबकि केंद्रीय बोर्डों - सीबीएसई और सीआईएससीई द्वारा कक्षा 12 के रिजल्ट तैयार किये जाने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया जारी किया जा चुका है और रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी कर दिये जाने की घोषणा की गयी है, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा एनसीएचएम जेईई 2021 के रजिस्ट्रेशन एक बार फिर से ओपेन किया गया है। एजेंसी द्वारा 19 जून, 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, देश भर के सरकारी एवं निजी संस्थानों में होटल मैनेजमेंट के अंडरग्रेजुएट कोर्स – बीएससी (हॉस्पीटैलिटी एण्ड होटल ऐडमिनिस्ट्रेशन) में ऐडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई) 2021 परीक्षा के लिए फॉर्म भरने से वंचित रह गये उम्मीदवार अब 27 जून तक आवेन कर सकते हैं।

साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एग्जाम फीस का भी भुगतान 27 जून तक ही कर लेना होगा। हालांकि, उम्मीदवार अपने फॉर्म में करेक्शन 29 जून से 5 जुलाई 2021 के बीच कर पाएंगे। बता दें कि एनसीएचएम जेईई 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी और उम्मीदवारों ने 10 मई तक अपने अप्लीकेशन सबमिट किये थे। इसके बाद प्रवेश परीक्षा 12 जून को आयोजित की जानी थी, जिसे कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया था।

जानें योग्यता

एनसीएचएम जेईई 2021 प्रॉस्पेक्टस के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (10+2) परीक्षा अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, इस वर्ष की 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते इन्हें 30 सितंबर 2021 उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र सबमिट करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

एनसीएचएम जेईई 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, nchmjee.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करके और निर्धारित स्टेप्स को पूरा करके उम्मीदवार अपनी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी