NATA Result 2021: घोषित हुए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे, 11431 उम्मीदवार सफल

NATA Result 2021 वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 या यानि एनएटीए 2021 के पहले टेस्ट के नतीजों की घोषणा कल 20 अप्रैल 2021 को कर दी गयी। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार एनएटीए पोर्टल nata.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 02:39 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:19 AM (IST)
NATA Result 2021: घोषित हुए नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर के नतीजे, 11431 उम्मीदवार सफल
सीओए द्वारा जारी पहले टेस्ट के रिजल्ट नोटिस के अनुसार 11431 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NATA Result 2021: वास्तुकला परिषद (सीओए) द्वारा नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2021 या यानि एनएटीए 2021 के पहले टेस्ट के नतीजों की घोषणा कल, 20 अप्रैल 2021 को कर दी गयी। परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार एनएटीए पोर्टल, nata.in पर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। सीओए द्वारा जारी पहले टेस्ट के रिजल्ट नोटिस के अनुसार 11431 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं। इससे पहले, एनएटीए 2021 के पहले टेस्ट के नतीजों को टाल दिया गया था। परीक्षा आयोजित करने वाली वास्तुकला परिषद (सीओए) ने 13 अप्रैल को नोटिस जारी करते हुए पहले टेस्ट का रिजल्ट 20 अप्रैल 2021 को घोषित किये जाने की सूचना दी थी।

एनएटीए 2021 रिजल्ट नोटिस यहां देखें

इस लिंक से देखें अपना  स्कोर कार्ड

14310 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा

सीओए द्वारा आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन हाल ही में 10 अप्रैल 2021 को किया गया था। परीक्षा के लिए 15066 कैंडीडेट्स ने पंजीकरण किया था। हालांकि, इनमें से 14310 उम्मीदवार ही परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बता दें सीओए द्वारा एनएटीए 2021 रिजल्ट के अंतर्गत उम्मीदवारों के कुल मार्क्स के साथ-साथ उनकी रैंक भी जारी की जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवार देश भर के आर्किटेक्चर संस्थानों में पांच वर्षीय बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम बी.आर्क. में 2021-22 में दाखिला ले पाएंगे।

इन स्टेप्स में कर पाएंगे चेक अपना स्कोर कार्ड

कैंडीडेट्स अपना एनएटीएम टेस्ट 1 रिजल्ट 2021 और स्कोर कार्ड चेक करने के लिए परीक्षा पोर्टल nata.in पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले पहले टेस्ट के रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नये पेज पर अपने लॉग-इन विवरण भरकर सबमिट करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इस पेज प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

12 जून को आयोजित किया जाना है दूसरा टेस्ट

सीओए द्वारा उम्मीदवारों को अपनी रैंक सुधारने का एक और मौका देता है। ऐसे सभी उम्मीदवार जो कि कोविड-19 महामारी के कारण अपनी परीक्षा नहीं दे पाये या अपने रिजल्ट से अंसतुष्त होते हैं, वे परिषद द्वारा आयोजित किये जाने वाले दूसरे टेस्ट में सम्मिलित हो सकते हैं। बता दें कि सीओए द्वारा जारी एनएटीएम 2021 के कार्यक्रम के अनुसार दूसरा टेस्ट 12 जून 2021 को आयोजित किया जाना है।

यह भी पढ़ें - SBI Recruitment 2021: एसबीआई में 92 फार्मासिस्ट और स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए आज से करें आवेदन

chat bot
आपका साथी