NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

NATA 2021 नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture NATA) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। वहीं NATA के पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2021 में होने की संभावना है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 01:47 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:08 PM (IST)
NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा के लिए जल्द शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी अपडेट
NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture, NATA)

NATA 2021: नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट इन आर्किटेक्चर (National Aptitude Test in Architecture, NATA) परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने वाले हैं। परीक्षा कराने वाली काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर इस संबंध में जल्द ही सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट करेगा। वहीं NATA के पहले और दूसरे साल की परीक्षाएं 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2021 में होने की संभावना है। NATA 2021 प्रश्न पत्र में 10 + 2 स्तर पर भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित के विषय भी शामिल होंगे। काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (CoA) द्वारा यह परीक्षा देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है।

वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो साल 2020 की यह परीक्षा 29 अगस्त, 2020 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की गई थी। वहीं एमसीक्यू टेस्ट और ड्रॉइंग पेपर के बीच 15 मिनट के ब्रेक के साथ 10 बजे से 1.15 बजे तक आयोजित की गई थी। पहली परीक्षा ड्राइंग की थी, जिसमें प्रत्येक में 35 अंकों के 3 प्रश्नों को शामिल किया गया था। वहीं दूसरी परीक्षा MCQ टेस्ट थी, जिसमें प्रत्येक पीसीएम के 1.5 अंक के 15 प्रश्न थे और प्रत्येक तार्किक तर्क और जीए के 1.5 अंकों के 35 प्रश्न थे।

chat bot
आपका साथी