NAT 2021 Registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, 23 और 24 अक्टूबर होना है टेस्ट

NAT 2021 Registration जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे एनटीए द्वारा इस टेस्ट के लिए बनाये गये पोर्टल nat.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनएटी 2021 रजिस्ट्रेशन के दो चरण हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:21 AM (IST)
NAT 2021 Registration: नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, 23 और 24 अक्टूबर होना है टेस्ट
पहले चरण में पर्सनल डिटेल अप्लीकेशन में भरने होंगे। दूसरे चरण में फोटो, सिग्नेचर और थंब इम्प्रेशन अपलोड करने होंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NAT 2021 Registration: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किये जाने नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन का आज, 18 अक्टूबर 2021 को आखिरी दिन है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे एनटीए द्वारा इस टेस्ट के लिए बनाये गये पोर्टल, nat.nta.ac.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनएटी 2021 रजिस्ट्रेशन के दो चरण हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों को पहले अपनी पर्सनल डिटेल नैट 2021 अप्लीकेशन फॉर्म में भरनी होगी। वहीं दूसरे चरण में उम्मीदवारों को अपनी फोटो, सिग्नेचर और थंब इम्प्रेशन अपलोड करने होंगे।

इस लिंक से करें नैट 2021 रजिस्ट्रेशन

23 और 24 अक्टूबर होना है टेस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहली बार इस वर्ष आयोजित किये जा रहे नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (एनएटी) का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को किया जाना है। परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसे सुबह 11 बजे और शाम 4 बजे से शुरू होने वाली पालियों की किया जाएगा। उम्मीदवार दो परीक्षा तिथियों की कुल 4 पालियों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन इंटरनेट बेस्ड टेस्ट (आईबीटी) मोड में किया जाना है और परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किये उम्मीदवार अपने घर से ही अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप, आदि से परीक्षा में सम्मिलित हो पाएंगे।

चार लेवल में होगा नैट 2021

इससे पहले एनटीए द्वारा जारी नैट 2021 मैनुअल के अनुसार अभिरूचि के अनुसार सही कैरियरके चुनाव करने में उम्मीदवारों की सहायता करने के उद्देश्य से नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन अलग-अलग आयु समूह के आधार पर चार लेवल पर किया जाना है। इनमें लेवल 1 परीक्षा 13 से 15 वर्ष आयु के उम्मीदवारों के लिए है, जबकि लेवल 2 परीक्षा 16 से 18 वर्ष के लिए, लेवल 3 परीक्षा 19 से 21 वर्ष के लिए और लेवल – 4 परीक्षा 22 से 25 वर्ष आयु के उम्मीदवारों क लिए आयोजित की जानी हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नैट 2021 मैनुअल देखें।

chat bot
आपका साथी