MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, पढ़ें डिटेल

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021 एमपीपीईबी द्वारा आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:01 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:01 PM (IST)
MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, पढ़ें डिटेल
ऑफिशियल पोर्टल पर उपलब्ध है ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

MPPEB MP Police Constable Recruitment 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 4,000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख विस्तारित कर दी है। अब उम्मीदवार 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2021 थी। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।    


इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें भर्ती अधिसूचना

बता दें कि एमपीपीईबी द्वारा आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद 9 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार कर सकते हैं। इससे पहले संशोधन करने की आखिरी तारीख 4 फरवरी निर्धारित थी। शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट, peb.mp.gov.in पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले एमपीपीईबी के ऑफिशियल पोर्टल, peb.mponline.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध संबंधित भर्ती के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां निर्देशों को पढ़ कर अपनी सहमति दें व आगे बढ़ें। अब प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। अब पिछले पेज पर वापस आएं और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें। अब आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन करने के बाद यदि किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता है, तो उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित रिक्रूटमेंट के एप्लीकेशन करेक्शन लिंक के माध्यम से इसे पूरा कर सकते हैं।    

गौरतलब है कि एमपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 6 मार्च, 2021 से किया जाना है। हालांकि, परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों के द्वारा भेजे गए आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से जीडी कांस्टेबल के कुल 3862 पद और रेडियो कांस्टेबल के 138 पद  भरे जाने हैं।  

chat bot
आपका साथी