MPBSE Marking Scheme 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड 9वीं से 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में ऐसे मिलेंगे अंक, मार्किंग स्कीम जारी

MPBSE Marking Scheme 2021 मध्य प्रदेश बोर्ड की 21 सितंबर की विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषयों के प्रश्न-पत्र 80 अंक के बनाये जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:59 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:46 AM (IST)
MPBSE Marking Scheme 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड 9वीं से 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में ऐसे मिलेंगे अंक, मार्किंग स्कीम जारी
नियमित छात्रों के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किये गये हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPBSE Marking Scheme 2021: मध्य प्रदेश बोर्ड से सम्बन्ध शासकीय और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2021 के दौरान कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्य प्रदेश यानि एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री सर्टिफिकेट परीक्षा 2021-22 के लिए ब्लू प्रिंट जारी कर दिया है। एमपी बोर्ड द्वारा मंगलवार, 21 सितंबर 2021 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, “हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के लिए प्रायोगिक विषयों को छोड़कर समस्त विषयों के प्रश्न-पत्र 80 अंक के बनाये जाएंगे एवं नियमित छात्रों के लिए 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किये गये हैं। स्वाध्यायी छात्रों के लिए 80 अंक प्रश्न-पत्र बनाया जाकर 100 अंकों से मूल्यांकन का जाएगा। स्वाध्यायी छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नही किया जा गया है।”

मध्य प्रदेश बोर्ड ने इसके साथ ही हाई स्कूल परीक्षा 2021-22 और हायर सेकेंड्री परीक्षा 2021-22 के लिए विभिन्न विषयों के अलग-अलग यूनिट के लिए निर्धारित प्रश्नों की संख्या, उनके लिए आवंटित अधिकतम अंक, परीक्षा अवधि, आदि के लिए विस्तृत अंक योजना पीडीएफ फॉर्मेट में जारी कर दिया है। जो स्टूडेंट्स अगले वर्ष 9वीं से 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, mpbse.nic.in पर उपलब्ध कराये गये लिंक या नीचे दिये गये डायेक्ट लिंक से अपनी सम्बन्धित कक्षा एवं विषयों के लिए अंक योजना देख सकते हैं।

इस लिंक से देखें एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री मार्किंग स्कीम 2021-22

इस लिंक से देखें एमपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिस

एमपी बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री अंक योजना के मुख्य बिंदू हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री में मूल्यांकन 80 अंक सैद्धांतिक एवं 20 अंक प्रायोगिक/प्रोजेक्ट के लिए रहेंगे। हायर सेकेंड्री में मूल्यांकन प्रायोगिक विषयों में 70 अंक सैद्धांतिक एवं 30 अंक प्रायोगिक के लिए रहेंगे। हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री के सभी विषयों में सैद्धांतिक प्रश्न पत्र में 40 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 फीसदी विषय आधारित प्रश्न और 20 फीसदी विश्लेषणात्मक प्रश्न होंगे। बोर्ड ने पुराना व्यावसायिक, एनएसक्यूएफ एवं डीएलएड में कोई परिवर्तन नहीं किया है।

chat bot
आपका साथी