MPBSE Admit Card 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र में सुधार की आवेदन तिथि बढ़ी

MPBSE Admit Card 2021 मण्डल द्वारा 15 अप्रैल को जारी अपडेट के अनुसार परीक्षाओं के प्रवेश पत्र में सुधार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गयी थी। इस तिथि को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 मई 2021 तक बढ़ाया जाता है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 09:24 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 09:29 AM (IST)
MPBSE Admit Card 2021: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र में सुधार की आवेदन तिथि बढ़ी
बोर्ड परीक्षाएं अब जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएंगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। MPBSE Admit Card 2021: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल (MPBSE) यानि एमपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की हाई स्कूल परीक्षा, हायर सेकेंड्री परीक्षा और हायर सेकेंड्री वोकेशनल परीक्षाओं के लिए पूर्व में जारी किये गये प्रवेश पत्र में सुधार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। मण्डल द्वारा वीरवार, 15 अप्रैल 2021 को जारी अपडेट के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रवेश पत्र में सुधार के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल निर्धारित की गयी थी। इस तिथि को कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए 15 मई 2021 तक बढ़ाया जाता है। बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये गये। हालांकि स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड अपने सम्बन्धित स्कूल से प्राप्त करने थे।

मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी / हायर सेकण्डरी व्होकेशनल एवं अन्य परीक्षाओं के प्रवेश-पत्र MPONLINE के पोर्टल https://t.co/rjx0MbQibq" rel="nofollow पर UPLOAD किये गये हैं। छात्रों के लिये प्रवेश पत्रों में आवश्यक संशोधन कराने की अंतिम तिथि 10 मई 2021 हैं। pic.twitter.com/pRtMabQQIk— School Education Department, MP (@schooledump) April 15, 2021

मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा स्थगित

दूसरी तरफ, इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा राज्य में स्थिति विभिन्न सम्बद्ध स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 10 और कक्षा 12 के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं को राज्य में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एक माह के लिए स्थगित किया गया है। एमपीबीएसई द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होनी थीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मई 2021 से आयोजित की जानीं थीं। बोर्ड के अपडेट के अनुसार दोनो ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं अब जून के पहले सप्ताह से आयोजित की जाएंगी। साथ ही, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जून के आखिरी सप्ताह तक समाप्त हो जाएंगी।

मा.शि.म द्वारा आयोजित हाईस्कूल / हायर सेकेण्डरी / हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक/डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजूकेशन,शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षाएं 1 माह के लिए स्थगित की जाती है। यह परीक्षाएं अब माह जून 2021 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ की जाकर अंतिम सप्ताह तक सम्पन्न कराई जायेंगी। pic.twitter.com/uyh15hvyO7— School Education Department, MP (@schooledump) April 14, 2021

समर वेकेशन 13 जून तक

दूसरी तरफ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सभी स्कूलों में पहली से लेकर 8वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गयी है।

chat bot
आपका साथी