मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, इस दिन से करें अप्लाई

बोर्ड द्वारा बुधवार 1 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो 14 दिसंबर 2021 को फिर से ओपेन की जाएगी। ऐसे में पहले आवेदन न कर पाए उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:43 AM (IST)
मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन का एक और मौका, इस दिन से करें अप्लाई
एमपीपीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 का आयोजन मार्च 2022 में आयोजित करने की जानकारी दी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन से वंचित रह गये उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानि एमपीपीईबी ने मध्य प्रदेश प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के लिए आवेदन का एक और मौका उम्मीदवारों के देने की घोषणा की है। बोर्ड द्वारा बुधवार, 1 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन हेतु अप्लीकेशन विंडो 14 दिसंबर 2021 को फिर से ओपेन की जाएगी। ऐसे में पहले आवेदन न कर पाए उम्मीदवार अब 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर पाएंगे। साथ ही, इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क 600 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद, एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन किये उम्मीदवारों अप्लीकेशन करेक्शन का मौका दिया जाएगा, जिसके लिए आखिरी तारीख 2 जनवरी 2022 निधारित की गयी है।

बता दें कि एमपीबीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले वर्ष की शुरूआत में 6 जनवरी 2020 को शुरू की थी और बोर्ड द्वारा 4 फरवरी 2020 तक आवेदन स्वीकार किये गये थे। हालांकि, इसके बाद परीक्षा का आयोजन कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम के चलते लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर आयोजित नहीं की जा सकी थी। दूसरी तरफ, अब जबकि शैक्षणिक और अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां फिर से शुरू की जा रही हैं तो एमपीपीईबी ने एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 का आयोजन मार्च 2022 में आयोजित करने की जानकारी दी है।

इस लिंक से देखें एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए जारी नोटिस

पहले आवेदन किये उम्मीदवरों को नहीं भरना होगा फॉर्म

एमपीबीईबी द्वारा एमपी प्राइमरी टीईटी 2020 के लिए फिर से आवेदन शुरू किए जाने को लेकर जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने पूर्व आवेदन प्रक्रिया के दौरान पंजीकरण किया था, उन्हें दोबार आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगा। हालांकि, ये उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए अप्लीकेशन किसी प्रकार की त्रुटि या आवश्यक संशोधन अप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपेन होने के बाद 2 जनवरी 2022 तक कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी