MHT CET 2021 Result Date: आज घोषित हो सकते हैं MBA/MMS परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिकएमएचटी सीईटी 2021 परिणाम तिथियां केवल अस्थायी है।सेल ने कहा था किविभिन्न परीक्षाओं के परिणाम 28 अक्टूबर को या उससे पहले घोषित किए जाएंगे। इसलिएसंभावना है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियों पर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:52 AM (IST)
MHT CET 2021 Result Date: आज घोषित हो सकते हैं MBA/MMS परीक्षा के परिणाम, ऐसे करें चेक
MHT CET 2021 Result Date: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell)

MHT CET 2021 Result Date: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (State Common Entrance Test Cell) ने हाल ही में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट, एमएचटी सीईटी 2021 रिजल्ट (Maharashtra Common Entrance Test, MHT CET 2021 Result Date) की तारीख जारी की थी। इसके अनुसार, इंजीनियरिंग परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह 28 अक्टूबर, 2021 तक जारी होने की उम्मीद है। वहीं एमबीए / एमएमएस परिणाम को लेकर संभावना जताई जा रही है कि यह नतीजे कल को घोषित हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज यानी कि 20 अक्टूबर, 2021 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर की जा सकती है। हालांकि इस संबंध में सेल की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। ऐसे में इन परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे रिजल्ट की तारीख से जुड़ी सही अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

MHT CET 2021 Result Date: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां इंजीनियरिंग परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह- 28 अक्टूबर, 2021 तक संभावित एमएएच एमबीए / एमएमएस परिणाम की तारीख आज - 20 अक्टूबर, 2021

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,एमएचटी सीईटी 2021 परिणाम तिथियां केवल अस्थायी है। सेल ने कहा था कि, विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम 28 अक्टूबर को या उससे पहले घोषित किए जाएंगे। इसलिए, संभावना है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग तिथियों पर परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एमएएच एमबीए / एमएमएस परिणाम 20 अक्टूबर, 2021 तक होने की संभावना है। 

सेल ने एमबीए / एमएमएस के लिए एमएचटी सीईटी 2021 परीक्षा 16 से 18 सितंबर, 2021 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। ये परीक्षा एमएचटी सीईटी की अन्य परीक्षाओं से बहुत पहले आयोजित की गई थी। इसलिए, उम्मीद है कि परिणाम दूसरी परीक्षाओं से पहले घोषित किए जा सकते हैं। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटmahacet.org पर विजिट करना होगा।

chat bot
आपका साथी