MBOSE 12th Results 2020: मेघालय बोर्ड ने HSSLC के नतीजों का किया ऐलान, mbose.in पर ऐसे करें चेक

MBOSE 12th Results 2020 मेघालय बोर्ड ने HSSLC के साइंस कॉमर्स और वोकेशनल कोर्सेज के नतीजे जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेसबाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 09:21 AM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 10:11 AM (IST)
MBOSE 12th Results 2020: मेघालय बोर्ड ने  HSSLC के नतीजों का किया ऐलान, mbose.in पर ऐसे करें चेक
MBOSE 12th Results 2020: मेघालय बोर्ड ने HSSLC के नतीजों का किया ऐलान, mbose.in पर ऐसे करें चेक

MBOSE 12th Results 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Meghalaya Board of School Education) मेघालय ने HSSLC (कक्षा 12) का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने हॉयर सेकेंड्री स्कूल लीविंग सार्टिफिकेट HSSLC के साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्सेज के परिणामों की घोषणा कर दी है। 12वीं के नतीजे मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in और results.mbose.in पर जारी किए जाएंगे। ऐसे में इस साल MBOSE 12वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए छात्र अपना स्कोर चेक कर सकते हैं और फिर रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं। मेघालय बोर्ड एचएसएसएलसी परीक्षा के लिए कुल 30,697 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

MBOSE 12th Results 2020: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

12वीं के साइंस, कॉमर्स और वोकेशनल कोर्सेज का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट http://mbose.in/ पर जाना चाहिए। यहां होम पेज पर दिख रहे Meghalaya HSSLC Results 2020 लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अब यहां आप अपनी स्ट्रीम का चुनाव करें। इसके बाद नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर कर दें। इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा। रिजल्ट की प्रति संभालकर भविष्य के लिए रख लें।

मेघालय बोर्ड ने लॉकडाउन के कारण स्थगित हुईं परीक्षाओं को जून में आयोजित कराया था। इसके तहत गणित, शारीरिक शिक्षा, सांख्यिकी के लंबित पेपर 8 से 10 जून, 2020 तक आयोजित किए गए थे। वहीं अगर पिछले साल की बात करें तो मेघालय बोर्ड की कक्षा 12 में साइंस में 73.80 फीसदी छात्रों ने सफलता हासिल की थी। इसके अलावा कॉमर्स में 79.24 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है।

 साल 2019 में ये थे टॉपर 

साल 2019 में देबेज़नी भट्टाचार्जी ने 464 अंकों के साथ विज्ञान स्ट्रीम में टॉप किया था, जबकि भानुसया उपाध्याय ने कॉमर्स में 448 अंकों के साथ टॉप किया था। वहीं कक्षा 12 आर्ट्स में, डायना ने 452 अंकों के साथ कर टॉप किया था। 

chat bot
आपका साथी