Maharashtra TET exam 2021: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा तिथि संशोधित, अब 21 नवंबर को होगा एग्जाम

Maharashtra TET exam 2021काउंसिल की ओर से जारी निर्देश के अनुसारउम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवारों को अपना एग्जाम सेंटर में आईडी प्रूफ भी परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। यह परीक्षा पेपर I और पेपर II के लिए 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 02:42 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 02:45 PM (IST)
Maharashtra TET exam 2021: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा तिथि संशोधित, अब 21 नवंबर को होगा एग्जाम
Maharashtra TET exam 2021: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा तिथि संशोधित कर दी गई है।

Maharashtra TET exam 2021: महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा तिथि संशोधित कर दी गई है। स्टेट काउंसिल ऑफ एग्जामिनेशन (Maharashtra State Council of Examination) की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार यह परीक्षा 21 नवंबर को आयोजित की जाएगी। काउंसिल ने mahatet.in पर आधिकारिक नोटिस जारी किया है। इसके मुताबिक, 30 अक्टूबर, 2021 को प्रस्तावित टीईटी परीक्षा को आगे बढ़ाया जा रहा है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, देगलुर-बिलोली विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। चुनाव अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में होंगे। अब यह एग्जाम अगले महीने नवंबर के तीसरे सप्ताह में 21, 2021 को आयोजित किया जाएगा।

पात्रता परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पेपर I की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक और पेपर II दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस बार MAHATET 2021 के लिए 10 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगले सप्ताह यानी कि 26 अक्टूबर, 2021 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

काउंसिल की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ, उम्मीदवारों को अपना एग्जाम सेंटर में आईडी प्रूफ भी परीक्षा हॉल में ले जाना होगा। यह परीक्षा पेपर I और पेपर II के लिए 150 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा 2021 के लिए COVID-19 दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा। इस परीक्षा में कम से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 60% अंक प्राप्त करना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा में पास होने के लिए 55% अंक होने चाहिए। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

chat bot
आपका साथी