Maharashtra Scholarship Exam 2021: कक्षा 5 और 8 के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा की तारीख फिर बढ़ी, चेक करें अपडेट

Maharashtra Scholarship Exam 2021 इससे पूर्व सूचना के अनुसार स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त 2021 को किया जाना था। हालांकि परीक्षा की तिथि एक बार फिर से विस्तारित कर दी गई है। वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस के माध्यम से नई तिथि की जांच कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 01:04 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 01:04 PM (IST)
Maharashtra Scholarship Exam 2021: कक्षा 5 और 8 के लिए स्कॉलरशिप परीक्षा की तारीख फिर बढ़ी, चेक करें अपडेट
ऑफिशियल वेबसाइट पर उप्लब्ध है परीक्षा तिथि से संबंधित लेटेस्ट नोटिस

Maharashtra Scholarship Exam 2021: महाराष्ट्र स्टेट एग्जामिनेशन काउंसिल (MSCE) ने कक्षा 5 और कक्षा 8 के लिए महाराष्ट्र स्कॉलरशिप परीक्षा 2021 की तारीख को एक बार फिर से विस्तारित कर दिया है। इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र स्कॉलरशिप परीक्षा 2021 का आयोजन अब 12 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स, mscepuppss.in पर जाकर नई तारीख से संबंधित नोटिस चेक कर सकते हैं।

इससे पूर्व सूचना के अनुसार, स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 8 अगस्त, 2021 को किया जाना था। इस संबंध में महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी थी। हालांकि, अब परीक्षा तिथि को तीन दिन आगे बढ़ा दिया गया है। बता दें कि अबतक कई बार छात्रवृति परीक्षा स्थगित की जा चुकी है। सबसे पूर्व में, महाराष्ट्र स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था। बाद में, इस परीक्षा के लिए 23 मई की तारीख निर्धारित की गई थी। हालांकि इस तारीख पर भी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जा सका। कोविड-19 के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। आगे चलकर 8 अगस्त की तिथि निश्चित की गई थी और अब इसे भी स्थगित करके 12 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के लगभग 47,662 स्कूलों ने इस छात्रवृति परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कुल 6,32,478 स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में भाग लेना है। जिनमें से 3,88,335 स्टूडेंट्स कक्षा 5 से और 2,44,143 स्टूडेंट्स कक्षा 8 से हैं। गौरतलब है कि हर वर्ष इस परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाता है। लेकिन, इस वर्ष कोरोना वायरस महामारी के कारण फरवरी माह में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। महामारी व अन्य कारणों से इस वर्ष कई बार परीक्षा को स्थगित किया गया।

chat bot
आपका साथी