Maharashtra Board Result: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे किए घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक

Maharashtra Board Supplementary Exam Result 2021महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 12वीं कक्षा में कुल छात्रों में से 99.63% छात्र पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में कुल छात्रों में से 99.45% छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत क्रमशः 99.91% और 99.83% है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:41 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:41 PM (IST)
Maharashtra Board Result: महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे किए घोषित, mahresult.nic.in पर करें चेक
स्टूडेंट्स अपने नतीजे महाराष्ट्र रिजल्ट पोर्टल, maharesult.nic.in पर चेक कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Maharashtra Board Supplementary Exam Result 2021: महाराष्ट्र राज्य बोर्ड से सम्बन्ध सरकारी और निजी विद्यालयों में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के दौरान कक्षा 10 और कक्षा 12 के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कि बोर्ड द्वारा आयोजित सप्लीमेंट्री एग्जाम 2021 में सम्मिलित हुए थे, उनके नतीजों की घोषणा आज, 20 अक्टूबर 2021 को कर दी गई है। महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2021 को आज घोषित किये जाने की जानकारी आधिकारिक रूप से राज्य शिक्षा मंत्रा वर्षा गायकवाड़ द्वारा मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की गयी थी। शिक्षा मंत्री के अनुसार, “महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE) द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री बोर्ड परीक्षा के नतीजों की घोषणा 20 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे की जाएगी। स्टूडेंट्स अपने नतीजे महाराष्ट्र रिजल्ट पोर्टल, maharesult.nic.in पर चेक कर पाएंगे।”

इस लिंक से देखें महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट 2021

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स इन स्टेप में देखें नतीजे

महाराष्ट्र बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम में सम्मिलित हुए छात्र-छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही निर्धारित समय पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर और अपनी माता का पहला नाम भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपने नतीजे और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंग। इसके प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।

बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल 12वीं कक्षा में कुल छात्रों में से 99.63% छात्र पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में कुल छात्रों में से 99.45% छात्र पास हुए हैं। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत क्रमशः 99.91% और 99.83% है। इस साल राज्य बोर्ड, एमएसबीएसएचएसई से संबद्ध स्कूलों में एचएससी परीक्षा के लिए करीब 14 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

इसी प्रकार, 10वीं कक्षा में, MSBSHSE ने 99.95% पास प्रतिशत दर्ज किया। महाराष्ट्र के लगभग 15.74 लाख छात्रों ने 2020-21 के लिए कक्षा 10 के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, कोविड के मामलों में वृद्धि के कारण, बोर्ड ने ऑफ़लाइन परीक्षा रद्द कर दी थी जो अप्रैल में होने वाली थी और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया था।

chat bot
आपका साथी