MSBSHSE SSC Result 2020: maharesult.nic.in पर महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए जारी, छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर

MSBSHSE SSC Result 2020 महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 01:12 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 01:35 PM (IST)
MSBSHSE SSC Result 2020: maharesult.nic.in पर महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए जारी, छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर
MSBSHSE SSC Result 2020: maharesult.nic.in पर महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए जारी, छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर

MSBSHSE SSC Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने अब से कुछ देर पहली बार बजे 10वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट maharesult.nic.in पर जारी किए हैं। लेकिन अब रिजल्ट के लिए डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया गया है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स अब छात्र-छात्राएं अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। हालांकि पहले आधिकारिक वेबसाइट के अलावा जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी देख पाएंगे।

 महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 1

 महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 2

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2020 जागरणजोश पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक 

 MSBSHSE SSC Result 2020: छात्र-छात्राएं ऐसे चेक कर पाएंगे स्कोर

आधिकारिक वेबसाइट यानी mahresults.nic.in पर जाएं

एसएससी परिणाम 2020 के लिए लिंक पर क्लिक करें और खोजें

- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा

- अब यहां अपना परीक्षा रोल नंबर दर्ज करें

- अब अपनी अपनी मां के प्रथम नाम के पहले तीन अक्षर दर्ज करें

- अपने हॉल टिकट के खिलाफ विवरण सत्यापित करें और उन्हें जमा करें

-आपका एसएससी परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा

-रिजल्ट की कॉपी को भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

एक नजर आंकड़ों पर 

परीक्षा में शामिल कुल छात्र 5,50,809

फर्स्ट डिवीजन पाने वाले छात्र- 5,39,373

सेकेंड डिवीजन पाने वाले छात्र- : 5,50,809

थर्ड डिवीजन पाने वाले छात्र- : 3,30,588

परीक्षा में सफल होने वाले कुल छात्र-छात्राएं 

परीक्षा में शामिल कुल छात्र- 5,50,809

परीक्षा में पास होने वाले कुल छात्र- 96.99%

परीक्षा में पास होने वाली कुल छात्राएं- 93.90%

परीक्षा में पास होने वाले डिफ्रेंटली एबल्ड- : 92.73%

 बता दें कि 10वीं की परीक्षा में कुल 15,84,264 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। वहीं कुल 15,75,103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से कुल 15,01,105 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

chat bot
आपका साथी