Maharashtra Board Exam 2021 Date: 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से होगी शुरू, पढ़ें डिटेल

Maharashtra Board Exam 2021 Date स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 22 अप्रैल के बीच और कक्षा 10 के लिए 9 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 06:01 PM (IST)
Maharashtra Board Exam 2021 Date: 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से और 10वीं की परीक्षा 29 अप्रैल से होगी शुरू, पढ़ें डिटेल
10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीखें घोषित

Maharashtra Board Exam 2021 Date: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 23 अप्रैल से 29 मई तक और कक्षा 10 की परीक्षा 29 अप्रैल से 31 मई तक आयोजित की जाएंगी। महाराष्ट्र के स्कूल एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने इसकी घोषणा की है। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन आमतौर पर फरवरी-मार्च में किया जाता है, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अप्रैल-मई में आयोजित किया जाना है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 से 22 अप्रैल के बीच और कक्षा 10 के लिए 9 से 28 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएंगी। कक्षा 12 के लिए जुलाई अंत तक और कक्षा 10 के लिए अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में रिजल्ट घोषित किए जाने की सम्भावना है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही सिलेबस में 25 प्रतिशत की कटौती कर दी है, ताकि स्टूडेंट्स पर अधिक बोझ न पड़े। बता दें कि राज्य में कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों और जूनियर कॉलेजों को इस महीने की शुरुआत में प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिर से खोल दिया गया था। शिक्षा मंत्री ने बताया कि लगभग 38 प्रतिशत स्टूडेंट्स 18 जनवरी तक स्कूलों की कक्षाओं में भाग ले रहे थे।

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने हाल ही में अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में जानकारी साझा की थी। उन्होंने लिखा था कि हम 15 अप्रैल के बाद एचएससी (12वीं) की परीक्षा और 1 मई के बाद एसएससी (10वीं) की परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी