MAHA Metro Recruitment 2020-21: स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों की 139 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, पढ़ें डिटेल

MAHA Metro Recruitment 2020-21 इन भर्तियों के तहत स्टेशन कंट्रोलर सेक्शन इंजीनियर जूनियर इंजीनियर टेक्नीशियन सहित अन्य रिक्त पद भरे जाने हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 है। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:34 PM (IST)
MAHA Metro Recruitment 2020-21: स्टेशन कंट्रोलर, जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों की 139 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि बढ़ी, पढ़ें डिटेल
आधिकारिक वेबसाइट के करियर लिंक के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई

MAHA Metro Recruitment 2020-21: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने सुपरवाइजरी और नॉन सुपरवाइजरी पदों की 139 रिक्तियों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख विस्तारित कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सुपरवाइजरी पदों की 86 रिक्तियों व नॉन सुपरवाइजरी पदों की 53 रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 जनवरी, 2021 कर दी गई है। जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, mahametro.org पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तिथि 21 जनवरी, 2021 थी।  

बता दें कि इन भर्तियों के तहत स्टेशन कंट्रोलर, सेक्शन इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन सहित अन्य रिक्त पद भरे जाने हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, उम्मीदवार भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। भर्ती अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा व संबंधित अन्य पात्रता की जानकारी के बाद ही उम्मीदवारों को आवेदन करना चाहिए। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिसे उम्मीदवारों को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी गड़बड़ी पाए जाने पर इसे रद्द कर दिया जाएगा।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट, mahametro.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर उपलब्ध Careers सेक्शन में जाएं। अब संबंधित रिक्रूटमेंट के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां दिए गए निर्देशों को पढ़ कर प्रोसीड टू न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें। अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। अब पिछले पेज पर वापस आएं। इसके बाद प्रोसीड टू एप्लीकेशन पर क्लिक करें। अब अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।  

chat bot
आपका साथी