MAH BEd CET 2020 Admit Card: बीएड सीईटी और बीएड ईएलसीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

MAH BEd CET 2020 Admit Cardपरीक्षा का आयोजन 21 22 व 23 अक्टूबर 2020 को किया जाना है। ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होगी। बीएड सीईटी के लिए प्रश्पत्र का माध्यम अंग्रेजी व मराठी दो माध्यमों में होगा। जबकि बीएड ईएलसीटी में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न होंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:45 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:45 AM (IST)
MAH BEd CET 2020 Admit Card: बीएड सीईटी और बीएड ईएलसीटी परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं हॉल टिकट

MAH BEd CET 2020 Admit Card:महाराष्ट्र बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (BEd CET 2020) और BEd ELCT 2020 परीक्षा का हॉल टिकट जारी कर दिया गया है।  जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा। 

 इन स्टेप से डाउनलोड करें हॉल टिकट 

हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट, cetcell.mahacet.org पर विजिट करें। अब संबंधित एग्जाम के डाउनलोड हॉल टिकट लिंक पर जाएं। यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। इसमें दिए गए विवरण को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें। 

बता दें कि परीक्षा का आयोजन 21, 22 व 23 अक्टूबर 2020 को किया जाना है। ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित होगी। बीएड सीईटी के लिए प्रश्पत्र का माध्यम अंग्रेजी व मराठी दो माध्यमों में होगा। जबकि, बीएड ईएलसीटी में सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न होंगे। बीएड सीईटी में कुल 100 प्रश्नों के लिए 90 मिनट का समय निर्धारित होगा। परीक्षा में मेंटल एबिलिटी से 40 प्रश्न, जनरल नॉलेज से 30 प्रश्न और टीचर एप्टीट्यूट से 30 प्रश्न शामिल होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक निर्धारित होगा। बता दें कि यह परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित नहीं है। 

वहीं, बीएड ईएलसीटी में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 1 अंक दिया जाएगा। इस परीक्षा में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, फोनेटिक्स, फिगर्स ऑफ स्पीच, सेंटेंस फॉर्मेशन आदि टॉपिक्स से प्रश्न शामिल होंगे। बता दें कि बीएड सीईटी और बीएड ईएलसीटी परीक्षाओं का आयोजन मुंबई, नासिक, अमरावती, पुणे, पालघर, औरंगाबाद, भंडारा, अकोला, सतारा, वर्धा , ठाणे समेत अन्य विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।  

chat bot
आपका साथी