Lucknow University Admission 2020: यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, इस दिन तक होगा रजिस्ट्रेशन

Lucknow University Admission 2020 ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड भूल गया है तो वह प्रवेश पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से फिर से पासवर्ड बना सकता है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:01 PM (IST)
Lucknow University Admission 2020: यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आज से शुरू होगी ऑनलाइन काउंसलिंग, इस दिन तक होगा रजिस्ट्रेशन
आधिकारिक वेबसाइट पर आज दोपहर 2 बजे से भर सकते हैं विकल्प

Lucknow University Admission 2020: लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे सम्बद्ध कॉलेजों के विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन ऑफ कैम्पस काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार, आज दोपहर 2 बजे से काउंसलिंग शुरू किया जाएगा। वैसे उम्मीदवार, जिन्हें मेरिट लिस्ट में रैंक आवंटित किया गया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए 28 सितम्बर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, नामांकन के लिए विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2020 है।

बता दें कि ऑनलाइन काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अपना पासवर्ड भूल गया है, तो वह प्रवेश पोर्टल पर दिए गए लिंक के माध्यम से फिर से पासवर्ड बना सकता है। उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन के लिए 1200 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जिसमें 1000 रूपये अग्रिम शुल्क और 200 रूपये काउंसलिंग शुल्क के तौर पर होंगे। काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार जितने चाहे उतने विकल्प भर सकते हैं। लोअर रैंक के उम्मीदवारों को अधिक विकल्प भरने सलाह दी गई है, ताकि वे आवंटन से वंचित न रह जाएं।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

रजिस्ट्रेशन व विकल्प भरने की प्रारंभ तिथि : 22 सितंबर, 2020

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि : 28 सितंबर, 2020

विकल्प भरने की अंतिम तिथि : 29 सितंबर, 2020

बता दें कि उम्मीदवार को सीट आवंटित न होने की स्थिति में उम्मीदवार द्वारा जमा किया गया अग्रिम शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जाएगा, जिससे भुगतान किया गया है। वहीं, सीट आवंटित हो जाने के बाद अग्रिम शुल्क को पाठ्यक्रम के शुल्क में समायोजित कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध 68 कॉलेजों में सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश किए जाने हैं।

chat bot
आपका साथी