LSAT India 2021 Registration: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के लिए आज बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई

LSAT India 2021 Registration जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे फौरन अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट discoverlaw.in पर विजिट करना होगा। प्रवेश परीक्षा 29 मई 2021 से ऑनलाइन मोड (Remote Proctored Mode) में आयोजित की जाएगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:03 AM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:03 AM (IST)
LSAT India 2021 Registration: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट के लिए आज बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, फटाफट करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक

LSAT India 2021 Registration: लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) द्वारा लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT India 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज, यानी 14 मई 2021 है। इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। ऐसे में, जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है, वे फौरन अप्लाई कर दें। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, discoverlaw.in पर विजिट करना होगा। प्रवेश परीक्षा 29 मई, 2021 से ऑनलाइन मोड (Remote Proctored Mode) में आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले एलएसएटी इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट, searchlaw.in पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध रजिस्टर फॉर LSAT India लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल आईडी आदि डिटेल्स भर कर अपना अकाउंट बनाएं। इसके बाद अपनी ईमेल आईडी को सत्यापित करें। अब आपको अपने यूजरनेम/ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करना होगा। लॉगइन करने के बाद, यहां मांगे गए सभी डिटेल्स को दर्ज करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

बता दें कि लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2021 में कुल 92 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) शामिल होंगे। जिसमें एनालिटिकल रीजनिंग से 23 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग 1 से 22 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग 2 से 23 प्रश्न और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 24 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रवेश परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे और 20 मिनट की होगी। यानी कि प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 35 मिनट का समय होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के मुताबिक, परीक्षा 29 मई, 2021 से प्रारंभ की जानी है। इसके स्कोर कार्ड 28 जून, 2021 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकेंगे। परीक्षा से संबंधित कोई भी अपडेट वेबसाइट पर दी जाएगी। उम्मीदवारों को समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी