LSAT Exam 2021: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट जून के तीसरे सप्ताह में हो सकता है जारी, पढ़ें अपडेट

LSAT Exam 2021 लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (Law School Admission Test) रिजल्ट जारी होने की तारीख सामने आ गई है। संभावना जताई जा रही है कि एलएसएटी परीक्षा 2021 का परिणाम जून 2021 में जारी हो सकता है। उम्मीदवर काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:38 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:46 PM (IST)
LSAT Exam 2021: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट रिजल्ट जून के तीसरे सप्ताह में हो सकता है जारी, पढ़ें अपडेट
LSAT Exam 2021: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (Law School Admission Test)

LSAT Exam 2021: लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (Law School Admission Test) रिजल्ट जारी होने की तारीख सामने आ गई है। संभावना जताई जा रही है कि एलएसएटी परीक्षा 2021 का परिणाम जून 2021 में जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल इस महीने की आखिरी में यानी कि जून के तीसरे सप्ताह में घोषित कर सकता है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे नतीजे जारी होने के बाद काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.lsac.org पर जाकर जरूरी डिटेल्स एंटर करने के बाद चेक कर पाएंगे।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

बता दें कि यह परीक्षा लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल ने 29 मई से 5 जून, 2021 तक आयोजित की गई थी। वहीं कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह परीक्षा ऑनलाइन मोड माध्यम से देश भर में पांच दिनों से अधिक समय तक आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलएसएटी परीक्षा 2021 के लिए कुल 7602 छात्र उपस्थित हुए थे। वहीं प्रवेश परीक्षा 2021 परिणाम जारी होने के बाद छात्र देश के कुल 30 लॉ स्कूल में दाखिला ले सकते हैं।

गौरतलब है कि लॉ स्कूल एडमिशन काउंसिल (LSAC) द्वारा लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT India 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 मई 2021 तक चली थी। इसके बाद, एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी गई थी। वहीं लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट 2021 में कुल 92 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे गए थे, जिसमें एनालिटिकल रीजनिंग से 23 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग 1 से 22 प्रश्न, लॉजिकल रीजनिंग 2 से 23 प्रश्न और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से 24 प्रश्न पूछे गए थे। प्रवेश परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे और 20 मिनट हुई थी। प्रत्येक सेक्शन के प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों के पास 35 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी